जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य बीमा को लेकर आए आवेदन का आन स्पॉट निदान
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य बीमा को लेकर आए आवेदन का आन स्पॉट निदान जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र और स्वास्थ्य बीमा को लेकर आए आवेदन का आन स्पॉट नि

डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रखंड के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर भीम समग्र सेवा अभियान के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर द्वाशय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नोहरी के प्रांगण में तथा रायपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़रिया खुर्द के खेल मैदान तथा सौरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सितम टोला के प्रांगण में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यमों से विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों से आवेदन लिया गया तथा ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार भ्रमणशील रहते हुए तीनों पंचायत में आयोजित विशेष विकास शिविर का जायजा लिया तथा लोगों द्वारा दिए गए आवेदन का निष्पादन कराया।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला के लिए चार आवेदन प्राप्त हुई और सभी का निष्पादन कर दिया गया। आंगनवाड़ी में दाखिला के लिए पांच आवेदन प्राप्त हुए सभी का निष्पादन कर दिया गया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर 25 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें तीन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। स्वास्थ्य बीमा को लेकर आयुष्मान कार्ड के लिए 42 आवेदन प्राप्त हुए तथा सभी का निष्पादन कर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर 55 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी जांच की जा रही है ।मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के लिए 50 आवेदन प्राप्त हुए सभी को जॉब कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। जीविका समूह को लेकर 24 आवेदन प्राप्त हुए सभी का निष्पादन ऑन द सपोर्ट किया गया। शौचालय निर्माण को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुए हैं जो प्रक्रिया अधीन है। नए राशन कार्ड को लेकर 17 लोगों ने आवेदन किया है जो प्रक्रिया दिन है। उज्ज्वला योजना के तहत नए गैस कनेक्शन के लिए एक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनका निष्पादन कर दिया गया है। विभिन्न योजनाओं को लेकर कुल 224 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 128 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया है। इस मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार, पंचायत सचिव मनोज कुमार, प्रखंड स्वच्छता कोऑर्डिनेटर नीरज कुमार महिला पर्यवेक्षक का अंजली कुमारी विकास मित्र राजदेव राय फुदकन कुमारी, मनीष कुमार राय पंचायत रोजगार सेवक सुजीत कुमार विद्युत विभाग के मानव बल मुकेश कुमार मंडल जमशेद आलम विकास मित्र सुशीला कुमारी, किसान सलाहकार स्वास्थ्य विभाग,मनरेगा, विद्युत विभाग सहित अन्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।