अब टू-व्हीलर्स की सवारी होगी पूरी तरह सेफ, राइडर के लिए एयरबैग जैकेट और जींस हो गया लॉन्च
- देश के अंदर अब कारों की एयरबैग का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादातर कंपनियां कार के बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग देने लगी हैं। वैसे, फोर-व्हीलर की सेफ्टी को लेकर कंपनियां लगातार काम कर रही हैं।
देश के अंदर अब कारों की एयरबैग का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादातर कंपनियां कार के बेस वैरिएंट में भी 6 एयरबैग देने लगी हैं। वैसे, फोर-व्हीलर की सेफ्टी को लेकर कंपनियां लगातार काम कर रही हैं। ऐसे में अब टू-व्हीलर की सेफ्टी को लेकर भी एयरबैग आ चुका है। दरअसल, पैराकोट की सहायक कंपनी और पर्सनल सेफ्टी इनोवेशन पैरासेफ ने मोबिलिटी सेफ्टी में एक नया अचीवमेंट हासिल कर लिया है। कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो इवेंट में इस एयरबैग को लॉन्च किया।
ये एडवांस्ड सेफ्टी सॉल्यूशंस को खास तौर पर मोटरसाइकिल चालकों, डिलीवरी कर्मियों और अन्य हाई रिस्क यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये सॉल्यूशंस पर्सनल सेफ्टी और मोबिलिटी के क्षेत्र में एक बहुत बड़े परिवर्तन की तरफ इशारा है। एयरबैग जैकेट और वैस्ट आरामदायक, टिकाऊ फेब्रिक में एडवांस्ड एयरबैग सिस्टम को इंटीग्रेटेड करते हैं, जो दुर्घटना की स्थिति में तत्काल सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह इनोवेशन सड़क दुर्घटनाओं और मौतों को कम करने के लिए पैरासेफ की प्रतिबद्धता भी है।
इस लॉन्च के मौके पर मौजूद लोग लाइव प्रदर्शन के दौरान एयरबैग सिस्टम की लाइफ-सेफ्टी कैपेसिटी को देखकर बहुत प्रभावित हुए। इस प्रदर्शन ने लोगों को एक शानदार एक्सपीरियंस किया। इससे वे वास्तविक दुनिया के हालात में टेक्नोलॉजी की विश्वसनीयता को लेकर अवेयर भी हुए। पैरासेफ बच्चों के सुरक्षा गियर पर विशेष ध्यान देते हुए सीट बेल्ट और फर्स्ट-ऐड किट जैसे सुरक्षा उपकरण भी पेश करता है। ये प्रोडक्ट स्कूलों, अस्पतालों और मीडिया प्लेटफॉर्म को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।
पैरासेफ के CEO राजेश पोद्दार ने इस लॉन्च पर कहा, "पैरासेफ में हमारा मिशन एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के माध्यम से भारतीय उपभोक्ताओं का जीवन बचाना और सड़क सुरक्षा को बढ़ाना है। एयरबैग जैकेट और वैस्ट को बेजोड़ सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। हमें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो जैसे प्रतिष्ठित मंच पर उन्हें पेश करने का सम्मान मिला है। एयरबैग जैकेट और वैस्ट मोबिलिटी सुरक्षा में एक अहम मुकाम की पहचान हैं। ये उत्पाद इनोवेशन के लिए पैरासेफ के समर्पण और सड़कों पर सुरक्षित भविष्य के लिए हमारे दृष्टिकोण को प्रकट करते हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।