इस ई-स्कूटर के लिए आया नया OTA अपडेट, कई गजब के फीचर्स जुड़ जाएंगे; ये ओला, बजाज या TVS नहीं
- एथर एनर्जी के पोर्टफोलियो में रिज्टा (Rizta) सबसे लेटेस्ट और शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। वैसे तो कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स दिए हैं, लेकिन अभी भी कंपनी इसे और बेहतर बनाने का काम कर रही है।

एथर एनर्जी के पोर्टफोलियो में रिज्टा (Rizta) सबसे लेटेस्ट और शानदार फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। वैसे तो कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स दिए हैं, लेकिन अभी भी कंपनी इसे और बेहतर बनाने का काम कर रही है। दरअसल, कंपनी ने इसमें ओवर द एयर (OTA) अपडेट जारी किया है, जिसके बाद इसमें कई शानदार फीचर्स जुड़ गए हैं। दरअसल, कंपनी ने रिज्टा जेड (Rizta Z) के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। जिसके बाद इस EV का डैशबोर्ड 8 रीजनल लेंग्वेज को सपोर्ट करेगा। बता दें कि मार्केट में इसका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक ईवी, टीवीएस आईक्यूब जैसे मॉडल से होता है।
रिज्टा ओनर्स को जिन लेंग्वेज का सपोर्ट मिलेगा उसमें हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल हैं। हालांकि, अपडेट में सबसे पहले हिंदी और फिर 7 अन्य लेंग्वेज शामिल होंगी। यह मल्टी-लैंग्वेज स्टैक रिज्टा Z इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मौजूदा AtherStack का OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट होगा। रिज्टा Z टॉप-स्पेक फैमिली-ओरिएंटेड स्कूटर है। इसे दो वेरिएंट 2.9kWh और 3.7kWh बैटरी पैक में पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.27 लाख से शुरू है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Ather Energy Rizta
₹ 1.12 - 1.49 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz A-Class Limousine
₹ 46.05 - 48.55 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mercedes-Benz AMG A 45 S
₹ 92.5 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kawasaki Z H2
₹ 23.48 - 27.76 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
एथर रिज्टा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस स्कूटर में आपको रिवर्स मोड मिलता है, जिससे इसे बैक करने में आसानी हो जाती है। स्कूटर के टायर्स को स्किड कंट्रोल के हिसाब से डिजाइन किया गया है। स्कूटर की मदद से आप किसी दूसरे स्मार्टफोन पर अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर सकते हैं। इसमें एंटी थेप्ट फीचर भी दिया है। स्कूटर का पार्किंग एरियार में फोन की मदद से ढूंढ पाएंगे। इसमें फॉल सेफ्टी फीचर भी दिया है। यानी कभी स्कूटर राइडिंग के दौरान गिरता है तब इसकी मोटर ऑटोमैटिक बंद हो जाएगी। खास बात ये है कि इसमें गूगल मैप मिल जाता है। इसमें कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, पुश नेविगेशन, ऑटो रिप्लाई SMS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
बात करें रेंज की तो इसमें 2.9 kWh बैटरी और 3.7 kWh बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। छोटे बैटरी पैक की रेंज 123 km और बड़े बैटरी पैक की रेंज 160 km है। सभी वैरिएंट की टॉप स्पीड 80 km/h है। 2.9 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम 6.40 घंटे हैं। जबकि, 3.7 kWh बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम सिर्फ 4.30 घंटे हैं। इसके तीनो वैरिएंट की एक्स-शोरूम 109,999 रुपए, 124,999 रुपए और 144,999 रुपए है। रिज्टा को 7 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 डुअल टोन कलर और 3 सिंगल टोन कलर हैं। कंपनी बैटरी और स्कूटर पर 3 साल या 30,000 km की वारंटी भी दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।