नरेश टिकैत बने आतंकियों के पैरोकार: भूपेंद्र
Lucknow News - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया निंदनीय लखनऊ, विशेष संवाददाता। पहलगाम में पाक परस्त आतंकियों द्वारा हिंदू पर्यटकों के नरसंहार

पहलगाम में पाक परस्त आतंकियों द्वारा हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के एक बयान को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कड़ा एतराज जताया है। टिकैत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता खत्म करने को गलत ठहराते हुए कहा कि पाकिस्तान का पानी नहीं रोका जाना चाहिए।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी ने टिकैत के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जब पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसलों के साथ है, तब टिकैत का यह बयान न केवल गलत है बल्कि पाकिस्तान की पैरोकारी करता है। उन्होंने कहा कि टिकैत किसानों के नाम पर राजनीति करते-करते अब आतंकियों की वकालत करने लगे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहलगाम में हुए नरसंहार ने भारत में बैठे पाकिस्तान समर्थकों को बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हिन्दुओं का नरसंहार भारत की अस्मिता और अखंडता पर सीधा हमला है, ऐसे समय में एक शत्रु देश की वकालत करना कहीं से भी उचित नहीं है। विकट परिस्थियों में भारत सरकार की नीतियों और फैसले पर सवाल उठाना टिकैत को शोभा नहीं देता। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश पहलगाम की घटना से आहत है, लेकिन टिकैत को पाकिस्तान की चिंता सता रही है। यह निंदनीय होने के साथ-साथ उनकी देशभक्ति पर भी सवाल उठाता है। उन्होंने टिकैत से देशहित को सर्वोपरि रखकर संकीर्ण राजनीति छोड़ने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।