Hindi Newsऑटो न्यूज़New Tata Nexon CNG Launched at Rs 8.99 Lakh in india check all details

आ गई टाटा नेक्सन CNG, ट्विन-सिलेंडर के साथ 30 लीटर का बूट स्पेस और ये गजब फीचर्स; बस इतनी है कीमत

टाटा की नेक्सन CNG लॉन्च हो गई है। ये एसयूवी ट्विन-सिलेंडर के साथ आती है। इसके चलते टाटा नेक्सन CNG में 30 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। आइए इसकी कीमत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 03:26 PM
share Share
Follow Us on

कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी नई नेक्सन (Nexon) CNG को लॉन्चनई नेक्सन (Nexon) CNG को लॉन्च कर दिया है। यह कार पहले 2024 भारत मोबिलिटी में शोकेस की गई थी। यह पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी थी। टाटा मोटर्स ने नेक्सन (Nexon) CNG को कर्व EV और कर्व ICE के बाद लॉन्च किया है। नेक्सनी (Nexon) CNG बेस ट्रिम से ही शुरू होती है, जो एक आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:टाटा कर्व डीजल ने 35Km दौड़ने के बाद इतना दिया माइलेज, फोटो देखकर चौंक जाएंगे?

टाटा Nexon CNG लॉन्च

भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स नेक्सन (Nexon) CNG के लॉन्च के साथ अपने ग्रीन मिशन का विस्तार कर रही है। यह भारत की पहली CNG कार है, जिसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन है। भारत में पहला वाहन है, जिसे एक बार में 4 फ्यूल ऑप्शन मिलते हैं।

टाटा नेक्सन CNG की कीमत

टाटा नेक्सन (Nexon) CNG की कीमत 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और इसमें चुनने के लिए 8 ट्रिम लेवल हैं। ये स्मार्ट (ओ), स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+ एस में हैं। टॉप-स्पेक Nexon CNG फियरलेस+ S की कीमत 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

इंजन और प्रदर्शन

टाटा मोटर्स की यह पहली टर्बो-चार्ज्ड CNG कार टाटा की डुअल-सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी से लैस है। ये कार 1.2L 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के माध्यम से अपनी पावर प्राप्त करती है। यह टर्बो पेट्रोल इंजन से चलने पर 118hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। CNG के साथ इसका प्रदर्शन थोड़ा कम हो जाता है। यह सीएनजी के साथ 99 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी।

ट्विन-सिलेंडर i-CNG में दो 30L सिलेंडर बूट फ्लोर के नीचे रखे गए हैं, जिससे पूरा बूट स्पेस मिल जाता है। यह सिंगल-सिलेंडर यूनिट की तुलना में बेहतर है। यह एडवांस ECU और फ्यूल के बीच ऑटोमैटिक स्विच के साथ आता है, जिससे यह सीएनजी मोड में सीधे स्टार्ट हो जाता है। गैस लीक होने की स्थिति में iCNG तकनीक CNG से पेट्रोल मोड में स्विच हो जाती है। अतिरिक्त सेफ्टी के लिए टाटा नेक्सन (Nexon) में इग्निशन बंद करने के लिए एक माइक्रो स्विच भी मिलता है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

अपने डिजाइन के मामले में नेक्सन (Nexon) CNG अपने पेट्रोल और डीजल-संचालित मॉडलों जैसी ही है। इसमें केवल बूट ढक्कन पर इसके i-CNG बैजिंग मिलती है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें भी 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो), 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं।

टाटा नेक्सन ईवी (Nexon) EV की तरह इसने हाल ही में ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (GNCAP) में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की थी। CNG वैरिएंट भी 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS और EBD के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ऑटो-डिमिंग IRVMs और रियर डी-फॉगर के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:टाटा कर्व vs सिट्रोएन बसाल्ट; जानिए दोनों में से कौन सी कूप स्टाइल SUV बेहतर

किससे होगा मुकाबला?

टाटा नेक्सन (Nexon) CNG अन्य सब 4m SUVs जैसे Maruti Suzuki Brezza CNG के साथ प्रतिस्पर्धा करती है, जबकि इसी प्राइस सेगमेंट में यह Hyundai Exter, Maruti Suzuki Fronx और Toyota Urban Cruiser Hyryder के CNG वैरिएंट्स का भी सामना करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें