बौकाधार से लाश बरामद
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बौकाधार मखाना खेत में एक अज्ञात शव बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में बौकाधार मखाना खेत में एक अज्ञात शव बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बौकाधार मखाना खेत में एक सड़ी गली लाश बरामद की गयी है। लाश की शिनाख्त की जा रही है। फोरेंसिक साइंस विशेषज्ञ की टीम ने लाश का मुआयना किया है। जांच रिपोर्ट आने पर लाश की शिनाख्त संभव होगी। सूत्रों के अनुसार लाश दो टुकड़े में सड़-गल कर कंकाल बन गया था। हालांकि बौकाधार के ही एक परिवार ने लाश पर दावा ठोका है। हालांकि जब तक फोरेंसिक साइंस विशेषज्ञ की रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक लाश की शिनाख्त मुश्किल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।