Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Curvv Diesel DCT Mileage Details

टाटा कर्व डीजल DCT ने 35Km दौड़ने के बाद सिर्फ इतना ही दिया माइलेज, MID की फोटो देखकर चौंक जाएंगे?

  • टाटा मोटर्स की नई कर्व SUV कूप के रिव्यू सामने आने लगे हैं। इसमें इसके माइलेज से जुड़ी डिटेल भी मिल रही है। कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म द्वारा इसके माइलेज की डिटेल सामने आई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 08:09 AM
share Share
Follow Us on

टाटा मोटर्स की नई कर्व SUV कूप के रिव्यू सामने आने लगे हैं। इसमें इसके माइलेज से जुड़ी डिटेल भी मिल रही है। कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म द्वारा इसके माइलेज की डिटेल सामने आई है। इस लिस्ट में carwale का नाम भी शामिल है। दरअसल, इसने कर्व डीजल DCT का पहला रिव्यू जारी किया है। इसके रिव्यू के दौरान MID की एक फोटो भी सामने आई है। इसमें लगभग 35Km की रनिंग में 8Km के माइलेज की डिटेल दिख रही है। दूसरी तरफ, cartrade ने भी कर्व के वैरिएंट का माइलेज यूजर्स की रिपोर्ट के आधार पर बताया है।

टाटा कर्व SUV कूप डीजल DCT की डिटेल।

बात करें कर्व डीजल DCT के माइलेज की तो MID पर जो इन्फॉर्मेशन नजर आ रही है उसमें ट्रिप इन्फॉर्मेशन के मुताबिक, डिस्टेंस 34.5Km और एवरेज माइलेज 8Km/l दिख रहा है। नीचे तरफ इसमें स्पोर्ट मोड भी दिख रहा है। ये कार कुल 2013Km की रनिंग कर चुकी थी। वहीं, फ्यूल के हिसाब से ये 249Km की रनिंग और कर सकती थी। इसमें फ्यूल भी काफी कम नजर आ रहा था। हालांकि, इसके माइलेज को लेकर यूजर्स ने 14.5 kmpl तक का दावा किया है। हालांकि, ये माइलेज इसके पेट्रोल वैरिएंट का है।

ये भी पढ़ें:होंडा ने लॉन्च किया डायरेक्ट कनेक्ट, अब ग्राहकों के लिए कार खरीदना होगा आसान

टाटा कर्व के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

>> कर्व चार ट्रिम स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और अचीव्ड में उपलब्ध है। दिलचस्प बात यह है कि टाटा कर्व कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में 11वां व्हीकल बन गया है। कर्व टाटा मोटर्स के नए एटलस प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। टाटा कर्व खुद को कर्व ईवी से अलग करती है।

>> कर्व को इंजन में कूल एयर पास करने के लिए वेंट के साथ फ्रंट ग्रिल मिलता है, जबकि एयर डैम को अलग तरह से डिजाइन किया गया है। इसके अलावा 18 इंच के अलॉय व्हील्स भी कर्व ईवी से अलग हैं, जिसे रेंज बढ़ाने के लिए ज्यादा एरोडायनामिक डिजाइन की आवश्यकता पड़ती है।

>> फीचर्स की बात करें तो इसमें टाटा कर्व में बैकलिट टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और एक वायरलेस फोन चार्जर मिलता है।

>> टाटा मोटर्स ने न्यू कर्व SUV कूप को 9.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 19 लाख रुपए है। हालांकि, इस 5-सीटर SUV की ये इंट्रोडक्ट्री कीमत है। ये कीमतें 31 अक्टूबर, 2024 तक मिलने वाली बुकिंग के लिए ही वैलिड रहेगीं।

ये भी पढ़ें:आखिर कितनी होगी किआ कार्निवल की कीमत? एक्सपेक्टेड प्राइस की डिटेल सामने आई

टाटा कर्व के इंजन और ट्रांसमिशन

>> टाटा मोटर्स का नया 1.2-लीटर GDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जिसे हाइपरियन नाम दिया गया है। इसने कर्व के साथ अपनी शुरुआत की है। यह इंजन 124 bhp की पावर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे या तो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। यह नया इंजन 13.69 लाख की कीमत वाले क्रिएटिव S ट्रिम वैरिएंट से शुरू किया जाता है।

>> टाटा कर्व क्यूव वैरिएंट में टर्बोचार्ज्ड 1.2-लीटर इंजन मिलता है, जो टाटा नेक्सन को भी पावर देता है। यह इंजन 119 bhp की अधिकतम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड DCA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दोनों इंजन विकल्प पडल शिफ्टर्स प्राप्त करते हैं, जो गियरबॉक्स के मैनुअल कंट्रोल की अनुमति देता है।

>>टाटा कर्व के साथ 1.5-लीटर काइरोटेक डीजल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है, जो 117 bhp की अधिकतम पावर और 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है। टाटा कर्व अपने सेगमेंट में पहली ऐसी एसयूवी है, जिसे डीजल इंजन के साथ डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। डीजल पावरट्रेन के डुअल-क्लच ऑटोमैटिक वैरिएंट पर पैडल शिफ्टर्स भी उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें