Hindi Newsऑटो न्यूज़New gen Kia Carnival spied in India ahead of launch on 3 October

इस लग्जरी कार को खरीदने की कर लो तैयारी, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च; बैक पैसेंजर्स के लिए बड़ी स्क्रीन मिलेगी

  • किआ मोटर्स के लिए भारतीय बाजार में सभी मॉडल की सेल्स ठीक हैं। कंपनी के लिए सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वहीं, उसकी प्रीमियम कारों की लिस्ट में कार्निवल का नाम शुमार है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 31 Aug 2024 02:51 PM
share Share
Follow Us on

किआ मोटर्स के लिए भारतीय बाजार में सभी मॉडल की सेल्स ठीक हैं। कंपनी के लिए सोनेट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वहीं, उसकी प्रीमियम कारों की लिस्ट में कार्निवल का नाम शुमार है। कंपनी अपनी इस प्रीमियम कार का नया मॉडल अगले महीने लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले ही ये कार भारत आ चुकी है। इसके व्हाइट कलर मॉडल को एक एयरपोर्ट पर देखा गया है।

इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार, किआ कार्निवल को अनंतपुर के प्लांट में असेंबल करने से पहले कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से लाया जाएगा।यह नए लुक, लेटेस्ट फीचर और मल्टीपल-सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि इस कार की सेल्स को पिछले साल जून में बंद कर दिया था। ऐसे में एक बार फिर इस कार को भारतीय ग्राहक खरीद पाएंगे। बता दें कि कंपनी 3 अक्टूबर को EV9, सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस के एनिवर्सरी एडिशन भी लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें:सितंबर में धड़ाधड़ लॉन्च होंगी ये 5 जबरदस्त कार, 2 दिन बाद शुरू होगा सिलसिला

न्यू कार्निवल के डिजाइन की बात करें तो नई कार्निवल क्रोम एलिमेंट्स के साथ बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, LED हेडलैंप और उल्टे L-आकार के LED DRLs, बैक डोर पर स्लाइडिंग सिस्टम और रिक्वेस्ट सेंसर और नए एलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड और मालिश फंक्शन के साथ सीट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेकेंड रो के पैसेंजर के लिए 14.6-इंच की स्क्रीन भी मिलेगी। इसमें HUD, डिजिटल रियर-व्यू मिरर भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:KIA ने पेश किया फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्लान, बिना खरीदे ही बन जाएंगे कार के मालिक

बात करें इंजन की तो कार्निवल को 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 200ps की पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस लग्जरी कार में 8 एयरबैग और ADAS सूट जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि इसे अलग-अलग सीट ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें