Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia India enhances Kia Lease, Introduces Kia Subscribe Plan

KIA का फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्लान... बिना खरीदे ही बन जाएंगे कार के मालिक, जानिए मॉडल वाइज लीज की कीमतें

  • किआ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नया फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्लान 'किआ सब्सक्राइब' अनाउंस किया है। कंपनी ने इसके लिए ALD ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 04:34 PM
share Share

किआ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नया फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्लान 'किआ सब्सक्राइब' अनाउंस किया है। कंपनी ने इसके लिए ALD ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। किआ के इस सब्सक्रिप्शन सर्विस का फायदा देश के 14 शहरों में मिलेगा। इसमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, इंदौर, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और जयपुर शामिल हैं। किआ लीज प्रोग्राम की सफलता के बाद जिसमें लंबे टेन्योर की योजनाएं हैं। कंपनी ने 'किआ सब्सक्राइब' को एक अल्पकालिक लीज ऑप्शन के रूप में पेश किया है।

किआ का न्यूनतम मंथली लीज रेंटल
व्हीकलकॉस्ट (रुपए)
सोनेट17,999
सेल्टोस23,999
कैरेंस24,999
EV61,29,000

कंपनी ने इस फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्रोग्राम, किआ लीज को 3 महीने पहले पेश किया गया था। 'किआ लीज' को विभिन्न माइलेज ऑप्शन के साथ 24 से 60 महीने तक की लंबी आवश्यकताओं वाले B2B ग्राहकों, कॉरपोरेट्स और MSME के ​​लिए तैयार किया गया है। किआ इंडिया में सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, हरदीप सिंह बरार ने कहा, "हमारे फ्लेक्सिबल ओनरशिप प्रोग्राम 'किआ लीज' के पहले चरण को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि इसे भारत में कार ओनरशिप एक्सपीरियंस में क्रांतिकारी बदलाव लाने और उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।"

ये भी पढ़ें:सिट्रोन बेसाल्ट बनी लोगों को मिलने वाली पहली SUV कूप, कीमत सिर्फ 7.99 लाख रुपए

इस साल की शुरुआत में किआ ने किआ लीज प्रोग्राम करने के लिए ORIX ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के साथ भागीदारी की। शुरुआत में दिल्ली-NCR, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और पुणे जैसे प्रमुख शहरों में शुरू की गई, इन पहलों को अधिक फ्लेक्सिबल के लिए डिजाइन किया गया था। वे ग्राहकों को बिना किसी डाउन पेमेंट के व्हीकल प्राप्त करने की परमिशन देते हैं। साथ ही, मेटेंनेस कवरेज, बीमा हैंडलिंग और रीसेल कॉन्सर्न संबंधी चिंताओं से राहत जैसे एक्सट्रा बेनिफिट भी देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें