Hindi Newsऑटो न्यूज़New FASTag rules from Monday 60 minutes can decide your toll penalties

FASTag होने पर भी लगेगा दोगुना टोल, 17 फरवरी से फॉलो करना होगा नया नियम; गाड़ी चलाने वाले जान लें

  • जिन फोर-व्हीलर पर फास्टैग (FASTag) लगा हुआ है उनके लिए 17 फरवरी से नियम बदलने वाला है। दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से FASTag बैलेंस वैलिडेशन नियम लागू किए जा रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
FASTag होने पर भी लगेगा दोगुना टोल, 17 फरवरी से फॉलो करना होगा नया नियम; गाड़ी चलाने वाले जान लें

जिन फोर-व्हीलर पर फास्टैग (FASTag) लगा हुआ है उनके लिए 17 फरवरी से नियम बदलने वाला है। दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से FASTag बैलेंस वैलिडेशन नियम लागू किए जा रहे हैं। जिन्हें 17 फरवरी से लागू किया जाएगा। इसमें यूजर को अपने FASTag स्टेटस के बारे में एक्टिव रहने की जरूरत है। ऐसा नहीं होने पर FASTag पेमेंट अटक सकता है। FASTag एक छोटा RFID टैग है। यह टैग व्हीकल की विंडस्क्रीन पर लगा होता है। ये सीधे बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। जब व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्‍स अपने आप लिंक किए गए अकाउंट से कट जाता है।

FASTag से जुड़े नए नियम
NPCI ने 28 जनवरी, 2025 को नियम जारी किया है। इस नए नियम के मुताबिक, 17 फरवरी से अगर टोल प्लाजा पर टैग रीड करने से पहले 60 मिनट से ज्यादा समय तक टैग को ब्लैकलिस्ट रहा है। या फिर टैग रीड करने के कम से कम 10 मिनट तक ब्लैकलिस्ट रहा है, तो पेमेंट नहीं होगा। यह नया नियम यूजर्स को अपने FASTag स्टेट्स में सुधार के लिए 70 मिनट की विंडो देता है। नए नियम का सीधा असर यूजर पर होगा। अब आप टोल बूथ पर ब्लैकलिस्टेड FASTag को अंतिम समय रिचार्ज करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आपका फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है, तो तुरंत रिचार्ज करने से पेमेंट नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:अब टाटा कर्व कूप SUV में ग्राहकों को मिलेंगे 7 कलर ऑप्शन, कंपनी ने ये नया कलर जो

FASTag यूज करने वाले इन बातों का ध्यान रखें
अगर आपका FASTag आपके टोल पर पहुंचने से पहले ब्लैकलिस्ट है, और टैग पढ़ने के बाद भी ब्लैकलिस्टेड है, तो पेमेंट नहीं होगा। ऐसे में आपसे दोगुना टोल वसूला जाएगा। आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है, लेकिन आप टैग को रीड होने से 60 मिनट के अंदर या फिर रीड होने के 10 मिनट में रिचार्ज करते हैं, तो आपका पेमेंट रिसीव कर दिया जाएगा और आपसे नॉर्मल चार्ज लिया जाएगा।

आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है और आप टोल क्रॉस कर जाते हैं, तो आपसे डबल चार्ज लिया जाएगा। अगर आप टैग रीड होने के बाद 10 मिनट में रिचार्ज कर लेते हैं, तो आप पेनाल्टी रिफंड के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। आपको कोई एक्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसका मतलब है कि आपको फास्टैग बैलेंस में मेनटेन रखना होगा। आप KYC भी करवा लें। लास्ट टाइम पर रिचार्ज नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:टोयोटा चुपके से ला रही ये नई SUV, सामने आए इस फोटो ने कर दिया खुलासा!

FASTag का स्टेटस ऐसे चेक करें

परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको "Check E-Challan Status" या इसी तरह के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। इस तरह से पता लग सकेगा कि आपका वाहन ब्लैकलिस्टेड है या नहीं। FASTag करें अनब्लॉक करने के लिए सबसे पहले फास्टैग रिचार्ज करें। इसके बाद मिनिमम बैलेंस करें। फिर पेमेंट वेरिफाई करें। इसके बाद फास्टैग का स्टेट्स मालूम हो जाएगा। थोड़ी देर में फास्टैग एक्टिवेट हो जाएगा।

सभी बैंक से मिलता है FASTag
जब एक बार किसी व्हीकल पर FASTag लगा दिया जाता है तो उसे दूसरे व्‍हीकल में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। टैग को किसी भी बैंक से खरीदा जा सकता है। ये राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) सिस्‍टम का हिस्सा है। अगर फास्टैग प्रीपेड अकाउंट से जुड़ा हुआ है, तो डाइवर को बाकी अमाउंट खत्म होने पर अकाउंट को रिचार्ज करना होगा। FASTag को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ड्राइवर किसी भी टोल प्लाजा पर अपने FASTag का उपयोग कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें