खांसी-जुकाम ने बिगाड़ी सेहत, बुखार से तपा शरीर
Farrukhabad-kannauj News - क स्वस्थ केंद्र रोशनाबाद देखे जा रहे मरीज। फोटो 16 परिचय प्राथमिक स्वस्थ केंद्र फ़ैज़बाग मरीज को दखते डॉक्टरमुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में घर

फर्रुखाबाद, संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे स्वास्थ्य मेले में खांसी, जुकाम के मरीज सबसे ज्यादा सामने आए। बुखार से भी लोगों का शरीर तप रहा था। अधिकतर अस्पतालों में बगैर जांच के बीमारों का इलाज किया गया। शमशाबाद प्राथमिक स्वस्थ केंद्र कुआखेड़ा में डॉक्टर अमरेश प्रताप एलटी ओमनंदन ने दोपहर तक 45 मरीज़ों को देखा और पांच मरीजों की जांच की फॉर्मेस्टिस अखेलश ने मरीजों को दवा वितरण की । प्राथमिक स्वस्थ केंद्र चिलसरा पर डॉक्टर वैभव यादव ने दोपहर तक 54 मरीजों को देखा एलटी लोकेन्द्र ने नौ मरीजों की जांच की फॉर्मेस्टिस नरेंद्र ने मरीजों को दवा वितरण की।
प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पसियापुर में डॉक्टर कुलभूषण ने 42 मरीजों को देखा एलटी ने 22 मरीजों की जांच की फॉर्मेस्टिस दिलीप कुमार ने मरीजों को दवा वितरण की। प्राथमिक स्वस्थ केंद्र पर डॉक्टर कल्पना ने दोपहर तक 47 मरीज़ देखे फॉर्मेस्टिस वीरेंद्र कुमार ने मरीज़ों को दवा वितरण की एलटी छुट्टी पर है। गंभीर मरीजों की जांच नहीं हो सकी। प्राथमिक स्वस्थ केंद्र रोशनाबाद पर डॉक्टर स्मिता त्रिपाठी ने दोपहर तक 46 मरीज देखे नौ मरीजों की जांच हुई फॉर्मेस्टिस शैलेन्द्र कुमार ने मरीजों को दवा वितरण की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।