ग्रिल काटकर दुकान में घुसे चोर, तीन लाख की नकदी उड़ाई
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में चोरों ने शनिवार रात न्यू गोस्वामी जनरल स्टोर पर धावा बोला। चोरों ने ग्रिल काटकर तीन लाख रुपये नकद और डीवीआर चुरा लिया। उन्होंने दुकान के अंदर CCTV कैमरों के तार भी काट दिए। पुलिस ने मामले...

लखीमपुर। शहर में चोरों ने शनिवार की रात एक दुकान पर धावा बोल दिया। चोर ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हो गए। दुकान से तीन लाख रुपये की नकदी उठा ले गए। चोरों ने दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर सबूत मिटाने का भी प्रयास किया। सुबह दुकान मालिक को चोरी की सूचना मिली तो पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जांच शुरू कर दी है। शहर की सबसे व्यस्त रोड पर विकास भवन के पास न्यू गोस्वामी जनरल स्टोर है। दुकान मालिक अंकुर गोस्वामी का आइस्क्रीम का बड़ा कारोबार है। शनिवार की रात चोर दुकान के पीछे अंदर दाखिल हुए।
चोरों ने कटर के जरिए खिड़की में ग्रिल को काटा और अंदर घुसे। चोर कई घंटे दुकान में रहे। चोरों ने दुकान के अंदर रखे गुल्लक से करीब तीन लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गये। सुबह चोरी होने की बात पता चली। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शहर कोतवाल ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर कोतवाली पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी हेमंत राय ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। डीवीआर उठा ले गए चोर दुकान में इससे पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। दोनों बार चोर पीछे से रास्ते से ही अंदर दाखिल हुए। चोरों को इस बात की सटीक जानकारी थी कि दुकान में सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कहां रखी है। चोरों ने कटर की मदद से ठीक उसी के पास की ग्रील काटी और पहले डीवीआर का कनेक्शन काट दिया। इसके बाद एक-एक करके दुकान के अंदर लगे कई कैमरों की तार काटे ताकि उनकी पहचान उजागर न हो सके। चोरों ने अंदर बैठकर बाकायदा तरल पदार्थ का सेवन भी किया। उधर पुलिस का कहना था कि इस चोरी की इस घटना में कोई दुकानदार का करीबी शामिल है। नकदी कहां रखी है, डीवीआर से लेकर कहां कहां सीसीटीवी लगा है इस बात की जानकारी किसी अनजान को नहीं हो सकती। फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।