महिला सुरक्षा को सक्रिय रखें हेल्प डेस्क : एसपी
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई। बैठक में हत्या, लूट, रेप और साइबर क्राइम जैसे गंभीर अपराधों की समीक्षा की गई। महिला सुरक्षा को प्राथमिकता...

शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में अपराधों पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया। बैठक में जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट, रेप और साइबर क्राइम की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। लापरवाही पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी भी दी गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय रखने और स्कूल-कॉलेजों के आसपास ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड की प्रभावी गश्त के निर्देश दिए।
साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए प्रचार अभियान चलाने और आमजन को जागरूक करने पर जोर दिया। रात्रि गश्त, बैंक-एटीएम व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सख्त निगरानी रखने को कहा। थाना स्तर पर प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध व संतोषजनक निस्तारण करने और ‘संतोषजनक संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।