Cattle Welfare Crisis Viral Video Reveals Dead and Sick Cows in Goshalas Amid Extreme Heat भीषण गर्मी में भूख प्यास से तड़प रहे गांवंश, पांच ने तोड़ा दम, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsCattle Welfare Crisis Viral Video Reveals Dead and Sick Cows in Goshalas Amid Extreme Heat

भीषण गर्मी में भूख प्यास से तड़प रहे गांवंश, पांच ने तोड़ा दम

Kannauj News - ज्लालाबाद में गोशालाओं में गर्मी के कारण गोवंशों की स्थिति गंभीर हो गई है। हाल ही में अनौगी गोशाला का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मृत और बीमार गोवंश दिखाई दे रहे हैं। सरकार के प्रयासों के बावजूद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 19 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में भूख प्यास से तड़प रहे गांवंश, पांच ने तोड़ा दम

ज्लालाबाद। भीषण गर्मी में गोशालाओं में गांवंशों की हालत खराब हो रही है। भूख प्यास से तड़प रहे गोवंश गोशालाओं में दम तोड़ रहे है। करीब एक सप्ताह पहले तिलपई गांव की गोशाला में सात गोवंशों की मौत का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में लीपापोती कर दी गई। ताजा मामला रविवार का है जब अनौगी गोशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में करीब आधा दर्जन गोवंश मृत पड़े नजर आ रहे है। इतना ही नहीं इन्ही गोवंशों के पास बीमार गोवंश भी पड़े हैं। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

गोवंशों की मौत को लेकर जिम्मेदार जान कर अंजान बने हुए है। निराश्रित पशुओं संरक्षण के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है। बावजूद इसके गोवंशों की दशा खराब हो रही है। गोशालाओं में सुविधा मिलने की बात तो दूर गोवंशों की स्थिति को अनदेखा करते हुए आंखे बंद कर ली गई है। लगातार गोशालाओं और गो आश्रय स्थलों की बदहाली के वीडियो और खबरें सामने आती हैं। बावजूदद इसके गोवंशों की मौत के बाद भी न तो जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई होती है और न ही हालात को बेहतर करने पर काम होता है। रविवार को अनौगी गोशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो 05 गोवंश मरे नजर आ रहे हैं जो वहीं पड़े हैं। यहां तक कि उनकी आँखो को कौवे नोज कर खा गये। इन्ही शवों के पास कुछ बीमार गोवंश भी तड़पते दिख रहे हैं। हालम यह है कि इन शवें को हटाने तक की जरूरत नहीं समझी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।