उमस और बिजली की आंखमिचौनी से बढ़ाई परेशानी, पटवन बाधित
फ़ोटो कांडी एक-बिजली सब स्टेशन कांडी। प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव और आंधी के साथ हल्की बारिश हुई है। उससे कारण इलाके म

कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव और आंधी के साथ हल्की बारिश हुई है। उससे कारण इलाके में उमस बढ़ गई है। भीषण उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं कांडी बिजली ग्रिड की लचर व्यवस्था ने लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है। मौसम में आए बदलाव के बीच दो दिनों से बिजली की आंख-मिचौनी जारी है। बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं होने के कारण आमजनां को कई कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों पर पड़ रहा है।
मूंग और ईख जैसी फसलों की सिंचाई में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड अंतर्गत कांडी, बहेरवा, चंद्रपुरा व लमारी फीडर में बिजली आपूर्ति अनियमित रूप से हो रही है। उसके कारण आम जनता को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। लमारी फीडर में शनिवार अपराह्न 2 बजे से ब्लैक आउट है। लगातार बिजली कटौती से घरों में पंखे और कूलर बंद पड़े हैं। उससे बुजुर्गों और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। उक्त संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ निरंजन सिंह सिसोदिया ने बताया कि "भागोडीह ग्रिड से पावर ट्रांसफार्मर ट्रिप कर जाने के कारण सभी ग्रिड को फुल पावर सप्लाई नहीं मिल पा रही है। वर्तमान में केवल दो मेगावाट बिजली से सकरकोनी, मझिआंव बरडीहा और कांडी सबस्टेशन को चलाना पड़ रहा है। उसी कारण कम बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के तकनीकी कर्मी ट्रांसफार्मर की मरम्मत में जुटे हैं। जैसे ही समस्या का समाधान होगा वैसे ही सभी स्टेशनों को फुल पावर में बिजली दी जाएगी। बिजली आपूर्ति बहाल होने तक क्षेत्रवासियों को गर्मी और असुविधा झेलनी पड़ सकती है। बिजली की यह स्थिति के कारण सोलर प्लेट व बैट्री दुकान में लोगों की भीड़ बढ़ गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।