हुंडई इस 7-सीटर SUV से मार्केट में मचा सकती है धमाल! ये 4 बातें इसे बना रही दूसरों से अलग; आप भी जान लीजिए
- हुंडई ने अपनी नई 2024 अल्काजार को लॉन्च कर दिया है। इस SUV में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल या 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया है। दोनों पावरट्रेन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है।
हुंडई ने अपनी नई 2024 अल्काजार को लॉन्च कर दिया है। इस SUV में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल या 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया है। दोनों पावरट्रेन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। मैकेनिकली इस 6/7 SUV में बहुत कुछ चेंज नहीं किए गए हैं, लेकिन इंटीरियर, टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट को लेकर कई बड़े बदलाव किए हैं। हम यहां ऐसे 5 चेंजेसे बता रहे हैं जो इस SUV को शानदार और दमदार बना देते हैं।
दमदार डिजाइन और बेहतरीन लुक
न्यू अल्काजार में आगे की तरफ क्रेटा जैसा लुक मिलता है। हालांकि. ऐसे कई एलिमेंट हैं जो दोनों SUV को अलग करते हैं। सबसे पहले, अल्काजार में नए H-आकार के LED DRLs, क्वाड-बीम LED हेडलैंप, आगे और पीछे के बंपर पर स्किड प्लेट के लिए सिल्वर फिनिश, डार्क क्रोम ग्रिल और पूरी तरह से नए 18-इंच के एलॉय व्हील दिए हैं। पीछे के लुक में एक नया स्पॉइलर शामिल है जिसमें एक इंटीग्रेटेड स्टॉप लैंप के साथ-साथ एक नया बंपर और स्किड प्लेट डिजाइन है। क्रेटा की तरह, अल्काजार में अब कनेक्टेड LED टेल लैंप दिए गए हैं, जो इसके चौड़े लुक को और भी बेहतर बनाते हैं। इसकी लंबाई 4560mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1710mm (रूफ रेल के साथ) है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2760mm है।
सभी रो में पूरी तरह कम्फर्ट सीट
अल्काजार को 6 या 7 सीटों वाली SUV के तौर पर खरीदा जा सकता है। इसकी दूसरी रो में कैप्टन सीटें, एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, विंडो ब्लाइंड्स और पीछे के पैसेंजर्स के लिए फोल्डेबल ट्रे टेबल के साथ विशेष रूप से प्रीमियम लुक और फील मिलता है। 2024 अपडेट के साथ हुंडई ने दूसरी रो के लिए वायरलेस चार्जिंग पैड के साथ पीछे की सीटों के लिए कूलिंग फंक्शन जोड़ा है। हालांकि, हाइलाइट एडजस्टेबल सीट बेस है, जो लंबे पैसेंजर्स की जांघों के लिए काफी कम्फर्ट है।
फीचर्स बनाएंगे मजेदार सफर
कम्फर्ट-बेस्ड फीचर्स के लिए नई अल्काजार में दो डिजिटल स्क्रीन मिलती हैं। दोनों का आकार 10.25-इंच है। ये टच-सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, डुअल-जोन AC, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम, मैग्नेटिक पैड और बहुत कुछ है। इसमें NFC टेक्नोलॉजी वाली डिजिटल चाबी मिलती है। डोर के हैंडल पर अपने स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच को टच करके, यूजर्स कार को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इसके बाद, यूजर को वाहन को स्टार्ट करने के लिए बस अपने स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच को सामने के वायरलेस चार्जर पैड पर रखना होगा। यह टेक्नोलॉजी ग्राहक को एक समय में तीन अलग-अलग यूजर्स या 7 लिंक किए गए डिवाइस के साथ डिजिटल चाबी को चलाने और शेयर करने की परमिशन देती है।
2 ADAS से मिलेगी पूरी सेफ्टी
ई अल्काजार के लिए सबसे बड़ा फीचर अपडेट लेवल 2 ADAS के तौर पर किया गया है। इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग और बहुत कुछ शामिल है। स्टैंडर्ड तौर पर पेश किए जाने वाले अन्य सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ESP, सभी चार डिस्क ब्रेक, TPMS, रेन-सेंसिंग वाइपर और एक ऑटो-डिमिंग IRVM शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।