Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Swift CSD Price March 2025

मारुति स्विफ्ट पर 28% नहीं बल्कि 14% GST लग रहा, टैक्स के 1.28 लाख बच रहे; इतने में मिल रहा बेस मॉडल

  • मारुति सुजुकी की न्यू जनरेशन स्विफ्ट को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से खरीदने पर टैक्स के लाखों रुपए बच जाएंगे। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
मारुति स्विफ्ट पर 28% नहीं बल्कि 14% GST लग रहा, टैक्स के 1.28 लाख बच रहे; इतने में मिल रहा बेस मॉडल

मारुति सुजुकी की न्यू जनरेशन स्विफ्ट को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से खरीदने पर टैक्स के लाखों रुपए बच जाएंगे। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। यानी इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। जैसे शोरूम पर न्यू स्विफ्ट के LXI MT ट्रिम की कीमत 6,49,000 रुपए है। जबकि CSD पर इस कार की कीमत 5,36,134 रुपए से शुरू होती है। इस तरह इसके बेस वैरिएंट पर 1,12,866 रुपए का टैक्स बच जाता है। इस तरह आप वैरिएंट के हिसाब से टैक्स के 1,28,102 रुपए बचा सकते हैं।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट शोरूम Vs CSD कीमतें
वैरिएंटएक्स-शोरूमCSD प्राइसअंतर
LXI MT₹6,49,000₹5,36,134₹1,12,866
VXI MT₹7,29,500₹6,29,262₹1,00,238
VXI (O) MT₹7,56,500एबिलेवल नहीं-
ZXI MT₹8,29,500₹7,16,928₹1,12,572
ZXI Plus MT₹8,99,500₹7,80,839₹1,18,661
VXI AMT₹7,79,501₹6,68,229₹1,11,272
VXI (O) AMT₹8,06,500एबिलेवल नहीं-
ZXI AMT₹8,79,500₹7,57,460₹1,22,040
ZXI Plus AMT₹9,49,501₹8,21,399₹1,28,102
VXI CNG MT₹8,19,500₹7,12,533₹1,06,967
ZXI CNG MT₹9,19,500₹7,92,878₹1,26,622

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

₹ 6.49 - 9.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno

₹ 6.66 - 9.83 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Toyota Glanza

Toyota Glanza

₹ 6.86 - 10 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Baleno 2025

Maruti Suzuki Baleno 2025

₹ 6.8 लाख से शुरू

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios

₹ 5.98 - 8.62 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Citroen C3

Citroen C3

₹ 6.16 - 10.27 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उद्यम है। भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित है। भारतीय आबादी के एक चुनिंदा हिस्से को भोजन, चिकित्सा वस्तुओं, घरेलू आवश्यकताओं और यहां तक ​​कि कारों को अफॉर्डेबल कीमतों के साथ बेचते हैं। CSD से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा को फरवरी में मिली बड़ी कामयाबी, लोगों ने जमकर खरीदीं इस कंपनी की SUVs

मारुति स्विफ्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

स्विफ्ट में बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है।

न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है।

ये भी पढ़ें:अगले महीने लॉन्च होगा इस SUV का CNG मॉडल, 22Km का माइलेज मिलेगा

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें