Hindi Newsऑटो न्यूज़Hero Splendor Plus Modified To Spider Man Green Goblin

कमाल का VIDEO: मोटरसाइकिल को बना डाला भूत, इसके सामने 'स्पाइडर मैन' का विलेन 'ग्रीन गॉब्लिन' भी फेल

  • कई लोग अपने फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर को ऐसा मॉडिफाई करा लेते हैं, जिस पर से नजर हटाना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है। इतना ही नहीं, कुछ का मॉडिफिकेशन तो दिमाग में छप जाता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 02:40 PM
share Share
Follow Us on

कई लोग अपने फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर को ऐसा मॉडिफाई करा लेते हैं, जिस पर से नजर हटाना थोड़ा मुश्किल काम हो जाता है। इतना ही नहीं, कुछ का मॉडिफिकेशन तो दिमाग में छप जाता है। हम आपको एक ऐसी ही मोटरसाइकिल के मॉडिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं जिसने सोशल मीडिया पर गदर मचा रखा है। दरअसल, ये मॉडिफिकेशन हीरो स्प्लेंडर प्लस पर कराया गया है। ओनर ने अपनी इस मोटरसाइकिल को किसी भूत के जैसा चेहरा दे दिया है। ये चेहरा हॉलीवुड की पॉपुलर मूवी 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' के विलेन 'ग्रीन गॉब्लिन' से काफी मिलता-जुलता है।

बाइक के ओनर ने अपनी मोटरसाइकिल को ऐसे मॉडिफाई करवाया है कि लोगों की नजरें उसकी बाइक से हटेंगी ही नहीं। मॉडिफिकेशन की गई बाइक हीरो की स्प्लेंडर प्लस बाइक है। जिनके पहियों को निकालकर उनमें छोटे पहिए लगा दिए गए हैं। ये मॉडिफिकेशन इतना गजब का है कि ऐसी बाइक की कल्पना फिल्मों में भी नहीं की गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक को मॉडिफाई करवा कर एक घोस्ट लुक दिया गया है।

ये भी पढ़ें:किआ की ये नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 600Km दौड़ेगी, टॉप स्पीड 170Kmph

सोशल मीडिया पर लोग इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस मोटरसाइकिल का वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हुआ है। ये अब तक की मॉडिफाई मोटरसाइकिल में सबसे खतरनाक लुक है। हालांकि, इस तरह के मॉडिफिकेशन कराने से पहले क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय से अनुमति लेनी पड़ती है। मॉडिफिकेशन के दौरान अपनी गाड़ी में उन्हीं पार्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो ऑटोमोटिव रिसर्च अथॉर्टी ऑफ इंडिया (ARAI) से अप्रूव्ड होते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें