Residents Protest Over Blocked Drainage Causing Overflow on Bhiti-Station Road नाली जाम होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsResidents Protest Over Blocked Drainage Causing Overflow on Bhiti-Station Road

नाली जाम होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी

Mau News - मऊ के भीटी-स्टेशन मार्ग पर अंधा मोड़ के पास नाली की साफ-सफाई न होने से गंदगी जमा हो गई है। जलनिकासी ना होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 18 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
नाली जाम होने से सड़क पर बह रहा गंदा पानी

मऊ। नगर क्षेत्र के भीटी-स्टेशन मार्ग पर अंधा मोड़ के पास बनी नाली की साफ-सफाई न होने के गंदगी से पटी है। जलनिकासी न होने से नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगों के साथ राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। भीटी-स्टेशन मार्ग पर अंधा मोड़ के पास बने घरों से निकलने वाले गंदा पानी के बहाव के लिए नाली बनाई गई है। नाली की साफ-सफाई न होने से नाली बजबजा रही है। नाली गंदगी से जाम होने से लोगों के घरों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है।

गंदा पानी सड़क से बह कर आसपास के दुकानों के पास एकत्रित हो रहा है। गंदा पानी से उठ रही बदबूं से आने जाने वाले राहगीर और स्थानीय दुकानदार परेशान रहते है। नगर निवासी आलोक, शिवानंद, देवी, बेचू, संजय, राहुल, दीपक, अमित, रामभवन आदि लोगों ने बताया नाली की साफ-सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था करने के लिए कई बार नगर पालिका को ज्ञापन दिया गया, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।