Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Working On 3 New Electric Cars

एक के बाद एक... पूरी 3 इलेक्ट्रिक कार ला रही मारुति सुजुकी, आप भी चेक कर लो लिस्ट; टाटा-महिंद्रा से होगा मुकाबला

  • मारुति सुजुकी इंडिया के पोर्टफोलियो में अभी एक भी इलेक्ट्रिक कार शामिल नहीं है। देशभर के ग्राहकों को कंपनी की पहली ई-कार का इंतजार है। वैसे, कंपनी इसकी तैयारी लंबे समय से कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 10:56 AM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया के पोर्टफोलियो में अभी एक भी इलेक्ट्रिक कार शामिल नहीं है। देशभर के ग्राहकों को कंपनी की पहली ई-कार का इंतजार है। वैसे, कंपनी इसकी तैयारी लंबे समय से कर रही है। इंतजार सिर्फ इस बात का है कि इसे लॉन्च कब किया जाएगा। कंपनी 2 साल पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखा चुकी है। उम्मीद इस बात की है कि अगले 2 से 3 साल के दौरान कंपनी इस सेगमेंट में 2 से 3 मॉडल लॉन्च भी कर देगी। कंपनी की इस लिस्ट में eVX, YMC MPV और eWX बेस्ड EV शामिल हैं। चलिए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।

1. Maruti Suzuki eVX:

ऐसी खबरें हैं कि कंपनी अपनी eVX की ग्लोबल लॉन्चिंग जनवरी 2025 में कर सकती है। कंपनी 17 से 22 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में eVX SUV के प्रोडक्शन-स्पेक से पर्दा उठाएगी। कंपनी के एक सीनियर एग्जीक्यूटिव ने बताया कि वो अगले साल जनवरी में भारत में ऑटो एक्सपो में BEV (बॉर्न इलेक्ट्रिक व्हीकल) की आधिकारिक घोषणा करेंगे। उम्मीद है कि इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 4,300 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,600 mm हो सकती है।

eVX के डिजाइन की बात करें तो कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में ये काफी अलग होगी। इसमें पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई को कवर करने वाले हॉरीजोंटल LED लाइट बार मिलेंगे। इसमें एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प, शार्क फिन एंटीना और एक स्लोव टैरिस मिलता है। इसके एक्सटीरियर की बात करें इसमें एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्कॉवयर-ऑफ व्हील और वार्प के अंदर छिपी मस्कुलर साइड क्लैडिंग मिलती है। इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे।

सुजुकी eVX में सिंगल और डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दोनों उपलब्ध होंगे। इसे यूरोप और जापान जैसे इंटरनेशनल मार्केट के लिए आरक्षित किया जा सकता है। eVX को 60 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक से लैस किया जा सकता है, जो लगभग 500 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई फोटोज में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन लेआउट भी दिखाया गया है।

ये भी पढ़े:गजब का मॉडिफिकेशन... मोटरसाइकिल को बना डाला 'स्पाइडर मैन' का विलेन

2. Maruti Suzuki YMC MPV:

ऐसी खबरें हैं कि मारुति सुजुकी अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक MPV पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम YMC है। इसे 2026 के आसपास भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह आने वाली MPV eVX मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV के समान प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी। इसमें eVX की तरह ही 60 kWh का बैटरी पैक होने की उम्मीद है। YMC पूरी तरह चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।

यह टोयोटा इलेक्ट्रिक MPV के लिए भी रास्ता बना सकती है, जिसे 2026 के लास्ट या 2027 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। YMC की तरह, टोयोटा के इस मॉडल को भी इंटरनेशनल मार्केट में एक्सपोर्ट के लिए भारत में बनाया जा सकता है, जो मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच चल रहे सहयोग में एक महत्वपूर्ण कदम है। हालांकि, इन योजनाओं के बारे में आधिकारिक एलान होना अभी बाकी है।

ये भी पढ़े:किआ की ये नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 600Km दौड़ेगी, टॉप स्पीड 170Kmph

3. Maruti Suzuki eWX Based EV

कंपनी ने eWX इलेक्ट्रिक को पिछले महीने 2024 बैंकॉक मोटर शो में पेश किया गया था। अब भारत में इसके डिजाइन पेटेंट को दायर किया है। इसका डिजाइन काफी हद तक पिछले साल पेश किए गए मॉडल जैसा ही होगा। सुजुकी eWX को मारुति वैगनआर का इलेक्ट्रिक मॉडल भी कहा जा रहा है। सुजुकी eWX मूल रूप से एक केई (Kei) कार होगी। यह 3,395 mm लंबी, 1,475 mm चौड़ी और 1,620 mm ऊंची होगी। फुल चार्ज पर सुजुकी eWX की रेंज 230Km तक होगी। यह टोयोटा के 27PL प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जो ग्लोबल 40PL प्लेटफॉर्म का एक सस्ता वर्जन है।

इसका डिजाइन इसे ज्यादा खूबसूरत बनाता है। इसमें लंबे विंडो ग्लास दिए हैं। जो इस कार का बेहद खूबसूरत बनाते हैं। इसमें अट्रेक्टिव एलॉय व्हील भी दिए हैं। कार के चारों तरफ नियोन बैंड की कलर थीम दिखाई देती है। इसके इंटीरियर की बात करें तो अंदर ग्रीन थीम मिलेगी। इसमें MG कॉमेट की तरह लंबी टच स्क्रीन मिलेगी। जो स्पीडोमीटर के साथ इन्फोटेनमेंट का काम भी करेगी। कार में पावर विंडो के स्विच नीचे की तरफ दिए हैं।

सुजुकी eWX की बैटरी पैक से जुड़े आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये सिंगल चार्ज पर 230 km की रेंज देगी। हालांकि, इसके कितने बैटरी पैक में लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। बड़े बैटरी पैक से इसकी रेंज ज्यादा हो सकती है। जहां तक इसकी कीमत की बात है तो इसे 10 से 12 लाख रुपए तक के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें