जलनिकासी का उचित इंतजाम नहीं होने से भीटी के लोग परेशान
Mau News - मऊ के भीटी मोहल्ले में जलनिकासी की समस्या गंभीर बन गई है। नालियां जाम होने से घरों का गंदा पानी सार्वजनिक स्थानों पर बह रहा है, जिससे निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के पोल की...

मऊ। नगर क्षेत्र के भीटी मोहल्ले में जलनिकासी के लिए मुकम्मल इंतजाम नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर स्थानों पर नालियां जाम पड़ी हैं और उनके ऊपर पटिया भी नहीं लगाया गया है। वहीं, इंटरलाकिंग नहीं होने से सम्पर्क मार्ग काफी बदहाल हालत में है। समस्या के बाबत स्थानीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया, बावजूद समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो सका। नगर क्षेत्र का भीटी मोहल्ला काफी घनी आबादी वाला मोहल्ला है, यहां पर लगभग दस हजार से अधिक लोग निवास करते हैं, लेकिन मोहल्ले में अब भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
मोहल्ले के निवासी शिवचंद, राजेश प्रजापति, जगदीश प्रसाद, कामख्या, ब्रजेश कुमार ने बताया मोहल्ले की सबसे गंभीर समस्या जलनिकासी को लेकर है। जलनिकासी के लिए मोहल्ले में अबतक कोई मुकम्मल इंतजाम नहीं किए गए हैं। कई स्थानों पर लोगों के घरों का गंदा पानी जलनिकासी का इंतजाम नहीं होने से सार्वजनिक स्थानों पर बहाया जा रहा है। इसके कारण लोगों के घरों की दीवारों में भी सीलन लगने लगा है। जलनिकासी के लिए बनाई गई कई नालियां जाम होने से क्षतिग्रस्त भी हो चुकी हैं। मोहल्ले के लोगों ने बताया साफ-सफाई के लिए सफाईकर्मी भी कभी-कभार ही आते हैं। मोहल्ले की समस्या के समाधान को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया, लेकिन अबतक स्थिति में कोई भी सुधार नहीं हो सका है। बिजली के पोल का मोहल्ले में है अभाव भीटी मोहल्ले में बिजली के पोल का काफी अभाव है। बिजली विभाग द्वारा बिजली का पोल काफी दूरी पर स्थापित किया गया है। इस कारण बिजली का कनेक्शन लेने के लिए काफी लंबी केबिल की जरूरत पड़ती है। मोहल्ले निवासी शिवप्रकाश, अजय कुमार, रामप्रवेश ने बताया कि पोल की समस्या का समाधान बिजली विभाग द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी भी सुनें जलनिकासी की समस्या काफी जटिल है, समस्या के समाधान के लिए कई बार विभाग के लोगों को अवगत कराया, लेकिन समस्या का समाधान अबतक नहीं हो सका। नालियों को मुख्य नाले से जोड़कर जलनिकासी की समस्या का समाधान हो सकता है। -मोतीचंद। कुछ स्थानों पर नालियां जाम होने के बाद क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इसके कारण लोगों के घरों का पानी जाम रहता है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करते हैं। इसलिए क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत आवश्यक है। -रामकेर। जलनिकासी के लिए जो नाली बनाया गया है, उसके ऊपर पटिया नहीं रखा गया है। नाली के ऊपर पटिया नहीं रखे जाने के कारण प्लास्टिक समेत अन्य निष्प्रयोज्य सामान नाली में फंसकर जाम हो जाते हैं। -धनंजय। मोहल्ले के कई गलियों में इंटरलाकिंग नहीं होने के कारण आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उबड़-खाबड़ सम्पर्क मार्ग होने से रात के समय में अक्सर लोग चोटिल भी हो जाते हैं। -नागेन्द्र। मोहल्ले के अंदर बिजली के पोल का काफी अभाव है। बिजली का पोल काफी दूर-दूर स्थित है, इस वजह से काफी लंबा बिजली का तार खींचकर कनेक्शन के लिए पोल तक ले जाना पड़ता है। -शिव कुमार सिंह। मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट का भी काफी अभाव में है, इस कारण सार्वजनिक स्थानों पर काफी कम रोशनी रहती है। इसलिए मोहल्ले में पर्याप्त रोशनी का इंतजाम किया जाना बहुत ही आवश्यक है। -दिग्विजय। नलकूप स्थापित किए जा रहे नगर पालिका प्रशासन की तरफ से सभी मुहल्लों में तेजी के साथ विकास कार्य कराया जा रहा है। जलनिकासी के लिए नाली, सम्पर्क मार्ग के लिए इंटरलाकिंग और पेयजल के लिए नलकूप स्थापित किए जा रहे हैं। नगरवासियों की समस्या का समाधान करना नगर पालिका की प्राथमिकता में शामिल है। नगर क्षेत्र में विकास कार्यों में अनियमितता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। -दिनेश कुमार, ईओ, नगर पालिका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।