Bhadohi District Administration Takes Action Against Land Encroachment and Illegal Mining चारागाह एवं स्कूल की जमीन पर गरजा बुल्डोजर, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsBhadohi District Administration Takes Action Against Land Encroachment and Illegal Mining

चारागाह एवं स्कूल की जमीन पर गरजा बुल्डोजर

Bhadoni News - भदोही में नए जिलाधिकारी के आते ही राजस्व विभाग ने पुरानी शिकायतों पर तेजी से कार्यवाही शुरू की। सोमवार को चरागाह और स्कूल की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 28 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
चारागाह एवं स्कूल की जमीन पर गरजा बुल्डोजर

भदोही, संवाददाता। नए जिलाधिकारी के आने के बाद पुरानी शिकायतों पर राजस्व विभाग ने तेजी से अमल करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को चरागाह एवं स्कूल की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया।

ज्ञानपुर के तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को फोर्स एवं राजस्व विभाग की टीम को लेकर घूरीपुर गांव में पहुंचे। जहां पर चरागाह की जमीन पर कब्जा किया गया था। उसे हटवाने का काम किया गया। इसके अलावा नेवादा के प्राथमिक विद्यालय भूमि से भी अवैध कब्जा हटवाया गया। ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया गया। साथ ही चेताया कि दोबारा ऐसा करने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उधर, प्रशासन के कदम से गांव में अफरा-तफरी का आलम रहा। खासकर अतिक्रमणकारियों में।

देर से ही सही अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लेने का ऐलान किया है। हालांकि इस पर कितना अमल होता है, यह तो आने ाले दिनों में ही पता चल पाएगा। डीएम शैलेष कुमार ने कहा कि बिना अनुमति के मिट्टी का खनन करने की शिकायत पर ट्रैक्टर वाहन को सीज करने के साथ ही केस भी दर्ज कराया जाएगा। सभी तहसीलों के एसडीएम को निर्देश दिया कि रात के समय हो रहे खनन के मामले को गंभीरता से लें। उधर, डीएम से मिलने पहुंचे ईंट भट्ठा संचालकों को भी डीएम ने नियमों का पालन करने की घुट्टी पिलाई। चेताया कि बिना अनुमति के खनन एवं नाबालिगों से वाहन चलवाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।