मौर्य विकास समिति के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
Bhadoni News - ज्ञानपुर के शहीद स्मारक स्थल पर मौर्य विकास समिति ने कैंडल मार्च निकाला। जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले के खिलाफ विरोध जताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की गई। अध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य ने 28...

ज्ञानपुर, संवाददाता। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज मैदान स्थित शहीद स्मारक स्थल से सोमवार की देर शाम मौर्य विकास समिति के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अध्यक्ष अरुण कुमार मौर्य ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जम्मू कश्मीर के पहलगांम में आतंकी हमला कर 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई। ऐसा कृत्य करने वालों के खिलफ कठोर कार्रवाई की जाए ताकि आगे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। इस मौके पर राजेश कुमार, डा. पवन, सर्वेष कुमार, विजय बहादुर, संतोष कुमार, उमाशंकर पटेल, सुभाष यादव, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।