DM Shailesh Kumar Inspects District Hospital and Carpet Expo Mart in Bhadohi तहसील धमके डीएम, भाग खड़े हुए आउटसोर्सिंग कर्मी, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsDM Shailesh Kumar Inspects District Hospital and Carpet Expo Mart in Bhadohi

तहसील धमके डीएम, भाग खड़े हुए आउटसोर्सिंग कर्मी

Bhadoni News - भदोही के नए डीएम शैलेष कुमार ने सोमवार को जिला अस्पताल और कारपेट एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया। अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने एसडीएम को राजस्व मामलों का तेजी से निस्तारण करने का निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 28 April 2025 10:51 PM
share Share
Follow Us on
तहसील धमके डीएम, भाग खड़े हुए आउटसोर्सिंग कर्मी

भदोही, संवाददाता। जिले की बागडोर संभालने के बाद सोमवार को डीएम शैलेष कुमार पूरे फॉर्म में नजर आए। सुबह जिला अस्पताल ज्ञानपुर का निरीक्षण किया तो दोपहर बाद सबसे अधिक शिकायत वाले भदोही तहसील में धमक पड़े। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अफरा-तफरी का आलम रहा। जिलाधिकारी का कारवां देखकर आउटसोर्सिंग के तहत कार्य करने वाले भाग खड़े हुए। इसके बाद पौने दो सौ करोड़ से बने कारपेट एक्सपो मार्ट का भी निरीक्षण किया।

डीएम ने एसडीएम अरुण गिरी को राजस्व के मामलों का तेजी से निस्तारण करने का निर्देश दिया। विभिन्न पत्रावलियों आदि को चेक किया। इस मौके पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एसडीएम, तहसीलदार आदि रहे। उसके बाद डीएम का कारवां कारपेट सिटी कारपेट एक्सपो मार्ट पहुंचा। स्वचालित सीढ़ी के साथ ही अन्य बचे हुए कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश संबंधित को दिया। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों से वार्ता कर सभी कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।