Hindi Newsऑटो न्यूज़India bound new generation Citroen C5 Aircross breaks cover at 2024 Paris Motor Show

भारत के लिए तैयार हुई ये गजब नई सिट्रोएन SUV, 2024 पेरिस मोटर शो में हुई अनवील

नई जेन की सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) भारत के लिए तैयार है। 2024 पेरिस मोटर शो में इसको अनवील किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) बहुत जल्द सड़कों पर C5 Aircross SUV का एक नया अवतार उतारने वाली है, जिसे 2024 पेरिस मोटर शो में कॉन्सेप्ट मॉडल के रूप में शोकेस किया गया है। नई जेनरेशन की सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) अपकमिंग मॉडल के डिजाइन का प्रिव्यू डिजाइन है, जिसकी कीमत भारत में वर्तमान में 39.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बिक्री के लिए उपलब्ध मौजूदा मॉडल की तुलना में न्यू मॉडल ज्यादा स्लीकर है। यह एडवांस डिजाइन एलीमेंट के साथ आने की उम्मीद है। नया मॉडल भारत में 2026 में कहीं भी लॉन्च हो सकता है। आइए इसकी अन्य डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:फेस्टिव सीजन में सिट्रोएन और जीप के ग्राहकों को मिलेगा ये ऑफर, चेक करें डिटेल्स

2025 सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस में क्या होगा खास?

अपकमिंग न्यू जेन की सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) मौजूदा मॉडल की तुलना में अपडेटेड डिजाइन लैंग्वेज के साथ आती है। यह एक क्लियर क्रॉसओवर एसयूवी है, जो ज्यादा स्लीकर दिखती है। हालांकि, प्रोडक्शन-स्पेक वैरिएंट के सामने आने पर यह देखना होगा कि कॉन्सेप्ट मॉडल की डिजाइन एलीमेंट फाइनल डिजाइन से कितनी अलग होगी।

20-इंच के नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स

नई जेन की सिट्रोएन C5 एरयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) के नए डिजाइन एलीमेंट की बात करें तो इसमें नए डिजाइन के LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हेडलैंप मिलते हैं। इसमें 20-इंच के नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स, फ्लोटिंग रूफलाइन और स्प्लिट स्टाइलिंग के साथ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलते हैं। भले ही इनमें से कुछ डिजाइन एलीमेंट प्रोडक्शन-रेडी वैरिएंट में अपना रास्ता न बनाएं। न्यू जेन की SUV वर्तमान जेन की C5 Aircross की तुलना में काफी खास होगी।

इंटीरियर कैसा होगा?

इंटीरियर की बात करें तो नई जेन की Citroen C5 Aircross टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल डिजिटल डिस्प्ले के साथ आएगी। यह SUV सनरूफ, पावर्ड-एडजस्टेबल फ्रंट-रो सीट्स, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स से लैस होगी।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में लॉन्च हुई सिट्रोएन की ये SUV, मिलेंगे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

इंजन पावरट्रेन

इंजन पावरट्रेन की बात करें तो सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) कई तरह के पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। इसमें पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होंगे। हालांकि, सिट्रोएन (Citroen) ने अपकमिंग C5 Aircross के पावरट्रेन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें