डायल 112 पर सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर पुलिस ने घेरा घर, मोहल्ले में हड़कंप
Amroha News - डायल 112 पर सूचना मिली कि मोहल्ला मुल्लाना में एक घर में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घर को चारों तरफ से घेर लिया। जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली, केवल एक महिला अपने...

डायल 112 पर किसी ने सूचना दे दी कि आबादी के बीचोबीच एक घर में बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चल रहा है। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पुलिस ने लोकेशन के मुताबिक घर को चारों तरफ से घेर लिया लेकिन सूचना झूठी निकली वहां कोई भी संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई के चलते मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुल्लाना से जुड़ा है। यहां पर एक व्यक्ति का घर है जिसमें एक महिला परिवार के साथ किराए पर रहती है। गुरुवार रात करीब 12 बजे किसी ने डायल-112 पर कॉल कर दी।
बताया कि उक्त व्यक्ति अपने घर में सेक्स रैकेट चलवा रहा है। जहां महिलाओं और युवतियों के साथ बाहरी लोगों का दिन-रात आना-जाना लगा रहता है। इन गतिविधियों से मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। बच्चों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है लिहाजा कंट्रोल रूम से शहर कोतवाली को सूचना से जुड़ा इनपुट दे दिया गया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने लोकेशन के मुताबिक मोहल्ले में पहुंचकर घर को चारों तरफ से घेर लिया। दरवाजा खुलवाने के बाद महिला कांस्टेबल को आगे करते हुए पुलिस घर के भीतर दाखिल हो गई। कमरों की तलाशी के दौरान वहां ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे सेक्स रैकेट चलने की सूचना सही साबित हो पाती। घर में सिर्फ एक महिला परिवार के साथ किराए पर रहती मिली। पूरी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस वापस लौट गई। वहीं, कार्रवाई से मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय लोग दबी जुबान में एक-दूसरे से पुलिस की छापेमारी की वजह पूछते रहे। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर घर की तलाशी लेने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।