ओवररेटिंग के विरोध पर सिर पर ताले से हमला कर युवक को किया लहूलुहान
Amroha News - शराब की दुकान के सेल्समैन ने ओवररेटिंग का विरोध करने पर युवक शुएब पर हमला कर दिया। सिर पर ताला मारने से वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने मामले की जांच की और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।...

ओवररेटिंग का विरोध करने पर शराब की दुकान के सेल्समैन ने साथियों संग मिलकर युवक पर हमला कर दिया। सिर पर ताला मारने से युवक लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद की जांच-पड़ताल की, घायल युवक को मेडिकल व उपचार के लिए शहर सीएचसी भेज दिया। मामले में आरोपी सेल्समैन समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में नौगावां सादात रोड पर चूना भट्टी के पास संचालित एक शराब की दुकान की है। शहर के मोहल्ला कुरैशी का रहने वाला शुएब गुरुवार रात करीब 11 बजे बियर लेने के लिए यहां पहुंचा था।
आरोप है कि बियर की बोतल पर 140 रुपये एमआरपी लिखी हुई थी लेकिन सेल्समैन जबरन ग्राहकों से 150 रुपये वसूल कर रहा था। शुएब ने जब ओवररेटिंग का विरोध किया तो सेल्समैन ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, विरोध करने पर दुकान में मौजूद साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोप है कि बेल्टों से पीटने के साथ आरोपियों ने सिर पर ताला मार दिया। हमले में बुरी तरह लहूलुहान हुआ शुएब बेहोश होने के बाद वहीं जमीन पर गिर गया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। सेल्समैन और उसके साथी दुकान बंद कर मौके से भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद की जांच-पड़ताल की। इसके बाद घायल शुएब को शहर सीएचसी भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।