Citroen C3 CNG launched at Rs 7.16 lakh भारतीय बाजार में नई सस्ती CNG कार लॉन्च, SUV जैस लुक; कीमत सिर्फ 7.16 लाख, जानिए माइलेज, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen C3 CNG launched at Rs 7.16 lakh

भारतीय बाजार में नई सस्ती CNG कार लॉन्च, SUV जैस लुक; कीमत सिर्फ 7.16 लाख, जानिए माइलेज

सिट्रोन इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल कार C3 को CNG वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस कार को ग्राहक CNG किट फिटमेंट के साथ खरीद पाएंगे। इस किट को डीलर्स की तरफ से लगाया जाएगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय बाजार में नई सस्ती CNG कार लॉन्च, SUV जैस लुक; कीमत सिर्फ 7.16 लाख, जानिए माइलेज
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

सिट्रोन इंडिया ने अपनी एंट्री लेवल कार C3 को CNG वैरिएंट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इस कार को ग्राहक CNG किट फिटमेंट के साथ खरीद पाएंगे। इस किट को डीलर्स की तरफ से लगाया जाएगा। इस किट के लगने के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत बेस वैरिएंट से 93,000 रुपए ज्यादा रहेगी। यानी सिट्रोन C3 CNG की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपए से शुरू होगी। खास बात ये है कि ग्राहक अपने पसंदीदा वैरिएंट में इस किट को लगवा पाएंगे।

सिट्रोन इंडिया डीलरशिप ने C3 हैचबैक में CNG किट की सप्लाई और इन्स्टॉलेशन के लिए Lovato के साथ टाइअप किया है। सिंगल सिलेंडर CNG किट में 55 लीटर के बराबर कैपेसिटी है। कंपनी का कहना है कि एक फुल टैंक पर कार 170 से 200 Km तक चल पाएगा। सिट्रोन ने पुष्टि की है कि CNG किट केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ उपलब्ध है, जो पेट्रोल पर चलने पर 82hp का पावर और 115Nm का टॉर्क डेवलप करेगी। जबकि ब्रांड ने अभी तक CNG पर आउटपुट के आंकड़े नहीं बताए हैं। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है।

ये भी पढ़ें:बाइक पर नंबर और सिर पर हेलमेट नहीं, बैरिकेड्स को मारी लात; अब ₹40,500 का चालान

सिट्रोन का यह भी दावा है कि रियर सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि राइड क्वालिटी स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल से अलग हो। कंपनी का कहना है कि C3 CNG को चार वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें लाइव, फील, फील (O) और शाइन शामिल हैं। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपए से लेकर 9.24 लाख रुपए तक है। ब्रांड CNG कम्पोनेंट के लिए C3 की तरह ही 3 साल/1 लाख किलोमीटर की भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:मारुति की सबसे फिडड्डी कार! इसे पिछले महीने सिर्फ 201 लोगों ने खरीदा

सिट्रोन C3 के फीचर्स की बात करें तो सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलते हैं। जबकि LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सेंटर कंसोल से डोर एरिया में रिपोजिशन किए गए पावर विंडो स्विच, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर को शामिल किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, टाटा पंच, हुंडई एक्सचर, रेनो काइगर जैसे मॉडल से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।