Hindi Newsऑटो न्यूज़Citroen Festive Care Carnival and Jeep Care Fest 2024 check details

फेस्टिव सीजन में सिट्रोएन और जीप के ग्राहकों को मिलेगा ये ऑफर, फटाफट यहां चेक करें डिटेल्स

फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में सिट्रोएन और जीप अपने ग्राहकों को क्या ऑफर दे रही हैं, आइए फटाफट नीचे चेक करते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 12:46 AM
share Share

फेस्टिव ऑफर्स 1 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गए हैं और 31 अक्टूबर 2024 को समाप्त होंगे। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन और अमेरिकी कारमेकर जीप अपनी कारों पर बंपर छूट दे रही हैं। अगर आप इन दोनों कंपनियों की कार अभी खरीदते हैं, तो काफी बचत कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:फटाक से उठा लो! हुंडई वेन्यू, एक्सटर, i10 और i20 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर

सिट्रोएन के बेनिफिशियल ऑफर
रशलेन की रिपोर्ट के मुताबि सिट्रोएन के फेस्टिव केयर कार्निवल में 1 फ्री वाहन चेकअप शामिल है। ग्राहक लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत और कार केयर ट्रीटमेंट पर 15 प्रतिशत की छूट के साथ लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा मर्चेंडाइज 30 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। हर नए खरीद ग्राहक को 1000 का मर्चेंडाइज एक्सेसरीज कूपन मिल रहा है।

जीप केयर फेस्ट 2024

जीप केयर फेस्ट 2024 में कंपनी एक फ्री फेस्टिव चेकअप ऑफर कर रही है। जीप ग्राहक लेबर चार्ज और चुनिंदा पार्ट पर भी 10 प्रतिशत की छूट का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा कार केयर ट्रीटमेंट 15 प्रतिशत की छूट के साथ आते हैं। जीप चुनिंदा एक्सेसरीज पर 30 प्रतिशत तक और चुनिंदा मर्चेंडाइज पर 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान दे रही है। नए ग्राहकों को 2,000 का मर्चेंडाइज कूपन मिल रहा है।

फिएट सर्विस पैकेज
फिएट सर्विस पैकेज के हिस्से के रूप में ग्राहकों को 1 लीटर इंजन ऑयल भी निःशुल्क मिलता है। इसके अलावा चार टायरों के रिप्लेसमेंट के साथ मुफ्त व्हील अलाइनमेंट करा सकते हैं। प्रत्येक डीलरशिप पर अवार्ट के लिए एक लकी ड्रा फेस्ट चल रहा है।

ये भी पढ़ें:टाटा कर्व vs सिट्रोएन बसाल्ट; जानिए दोनों में से कौन सी कूप स्टाइल SUV बेहतर

सेफ ड्राइविंग और मेंटीनेंस का महत्व

ये ऑफर्स फेस्टिव सीजन के दौरान व्हीकल मेंटीनेंस पर ध्यान केंद्रित करते हैं। नियमित चेकअप वाहन के प्रदर्शन और सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं। खासकर लंबी ड्राइव से पहले इसे जरूर करा लेना चाहिए। ग्राहक इन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें