Hindi Newsऑटो न्यूज़Ferrato Defy 22 Electric Scooter Launched in Bharat Mobility Global Expo 2025

भारत में ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, ₹1 लाख में कंपनी ने बहुत कुछ दे डाला; लेने से पहले देख लो डिटेल

  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल सेगमेंट की घरेलू कंपनियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। ओपीजी मोबिलिटी (पहले ओकाया ईवी) ने भी नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
भारत में ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, ₹1 लाख में कंपनी ने बहुत कुछ दे डाला; लेने से पहले देख लो डिटेल

भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल सेगमेंट की घरेलू कंपनियों का दबदबा देखने को मिल रहा है। ओपीजी मोबिलिटी (पहले ओकाया ईवी) ने भी नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया है। कंपनी ने मोस्ट अवेटेड फेराटो डेफी 22 को लॉन्च किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,999 लाख रुपए है। डेफी 22 के लिए प्री-बुकिंग 17 जनवरी, 2025 से शुरू हो गई है। इस नए स्कूटर को 7 बेहतरीन कलर में पेश किया गया है। फेराटो डेफी 22 एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कॉम्‍बी डिस्‍क ब्रेक सिस्‍टम से लैस है।

ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80Km की रियल रेंज देता है। इसके अलावा टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें IP67-रेटेड LFP बैटरी और एक वेदरप्रूफ IP65-रेटेड चार्जर जोड़ा गया है, जो विभिन्‍न परिस्थितियों में भरोसेमंद प्रदर्शन को सुनिश्चित करता है। म्‍यूजिक फीचर के साथ 7-इंच टच डिस्‍प्‍ले स्‍पीडोमीटर और स्‍टाइलिश 12 इंच एलॉय व्‍हील इसके डिजाइन को क्‍लासी और बोल्‍ड बनाते हैं।

ये भी पढ़ें:हाइड्रोजन और बिजली से चलने वाली टू-सीटर कार, सिंगल चार्ज पर 400Km की रेंज

स्कूटर में 2.2kWh LFP बैटरी के साथ 1200 वॉट पावर वाली मोटर और 2500 वॉट की पीक पावर मिलती है। स्‍टाइलिश डिजाइन के साथ, डेफी 22 को 7 डुअल टोन कलर ऑप्‍शन में खरीद सके हैं। इसमें रिफ्रेशिंग कलर्स- शैम्‍पेन क्रीम, ब्‍लैक फायर, कॉस्‍टल आइवरी, यूनिटी व्‍हाइट, रिसाइ‍लेंस ब्‍लैक, डव ग्रे और मैट ग्रीन- में उपलब्‍ध होगा। इसके अलावा एक कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल फेराटो जेड मॉडल भी पेश किया

ये भी पढ़ें:TVS की इस बाइक ने जीत लिया दिल! एक्सपो में लोगों को कर रही अट्रैक्ट

फेराटो डेफी 22 की लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल गुप्‍ता ने कहा, “हम इस स्‍टाइलिश लेकिन व्‍यावहारिक स्‍कूटर को लॉन्‍च करते हुए काफी उत्‍साहित हैं, जो भारतीयों को दैनिक यात्रा का एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा। नया ‘डेफी 22’ असाधारण स्‍टाइल, बेजोड़ शक्ति और शीर्ष श्रेणी के प्रदर्शन के लिए पूरी तरह परफैक्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें