Hindi NewsफोटोTVS की इस बाइक ने जीत लिया दिल! एक्सपो में लोगों को कर रही अट्रैक्ट, आप भी देखिए इसका लुक

TVS की इस बाइक ने जीत लिया दिल! एक्सपो में लोगों को कर रही अट्रैक्ट, आप भी देखिए इसका लुक

  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में TVS मोटर्स के टू-व्हीलर्स जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। खासकर CNG से चलने वाले स्कूटर के साथ आईक्यूब कॉन्सेप्ट लोगों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहा। कंपनी ने रोनिन का मॉडिफाइड वर्जन भी पेश किया, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Narendra JijhontiyaMon, 20 Jan 2025 04:20 PM
1/8

मॉडिफाइड रोनिन का लुक

कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को खासतौर से रेसिंग लवर्स के लिए तैयार किया है। बाइक में ब्लैक, यलो और गोल्ड थीम देखने को मिल जाता है। इसके इंजन को एक बड़ा एरिया से कवर किया गया है, जहां पर रेसिंग का हाइलाइट किया गया है।

2/8

ब्लैक मेटैलिक कलर

इस मोटरसाइकिल का लुक काफी जबरदस्त नजर आ रहा है। देखने में ये काफी अग्रेसिव नजर आती है। इसका मेटैलिक ब्लैक कलर काफी खूबसूरत है, जो बाइक के लुक में चार चांद लगा रहा है।

3/8

गबब की हेडलाइट

कंपनी ने इसमें एकदम अलग तरह ही हेडलाइट का इस्तेमाल किया है। हेडलाइन की पॉपकॉर्न के बॉक्स जैसी है, जिसमें अंदर की तरफ एक LED प्रोजेक्टर लाइट दी है। इसमें कुछ छोटे-छोटे होल भी नजर आते हैं।

4/8

गोल स्पीडोमीटर

मॉडिफाइड रोनिन में कंपनी ने एक गोल स्पीडमीटर दिया है, जो इसके लुक के साथ एकदम परफेक्ट नजर आता है। इस मीटर में कौन-कौन सी डिटेल देखने को मिलेंगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

5/8

यलो फ्यूल टैंक

इस बाइक में यलो फ्यूल टैंक दिया है, जिस पर ब्लैक लोगो दिखता है। इस टैंक को हंकी लुक दिया गया है। खास बात ये है कि इसका इंजन वाला पार्ट पूरी तरह ABS मेटेरियल से कवर कर दिया गया है, जिससे ये बेहतर नजर आती है।

6/8

सबसे स्टाइलिश सीट

इस मोटरसाइकिल की सीट सबसे अट्रैक्टिव है। इस सीट को दो अलग हिस्सों में बांटा गया है, जो राइडर के कम्फर्ट को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। खास बात ये है कि इसमें सिर्फ सिंगल सीट का ही इस्तेमाल किया गया है।

7/8

हैवी टायर से लैस

कंपनी ने इसमें रेसिंग टायर का इस्तेमाल किया है, जो पूरी तरह किनारों से गोल हैं। इन टायर्स को स्टाइलिश रिम में लपेटा गया है। ये रिम पूरी तरह से पैक है, जो टायर्स के साथ बेहतर नजर आ रही है।

8/8

बैक में सिंपल लुक

अब बात करें इसके बैक की तो यहां से बाइक एकदम सिंपल नजर आती है। पीछे की तरफ सीट के साथ ही इसमें एक छोटी सी बैक लाइट देखने को मिलती है। कुल मिलालकर ये काफी स्पोर्ट नजर आती है।