कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को खासतौर से रेसिंग लवर्स के लिए तैयार किया है। बाइक में ब्लैक, यलो और गोल्ड थीम देखने को मिल जाता है। इसके इंजन को एक बड़ा एरिया से कवर किया गया है, जहां पर रेसिंग का हाइलाइट किया गया है।
इस मोटरसाइकिल का लुक काफी जबरदस्त नजर आ रहा है। देखने में ये काफी अग्रेसिव नजर आती है। इसका मेटैलिक ब्लैक कलर काफी खूबसूरत है, जो बाइक के लुक में चार चांद लगा रहा है।
कंपनी ने इसमें एकदम अलग तरह ही हेडलाइट का इस्तेमाल किया है। हेडलाइन की पॉपकॉर्न के बॉक्स जैसी है, जिसमें अंदर की तरफ एक LED प्रोजेक्टर लाइट दी है। इसमें कुछ छोटे-छोटे होल भी नजर आते हैं।
मॉडिफाइड रोनिन में कंपनी ने एक गोल स्पीडमीटर दिया है, जो इसके लुक के साथ एकदम परफेक्ट नजर आता है। इस मीटर में कौन-कौन सी डिटेल देखने को मिलेंगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
इस बाइक में यलो फ्यूल टैंक दिया है, जिस पर ब्लैक लोगो दिखता है। इस टैंक को हंकी लुक दिया गया है। खास बात ये है कि इसका इंजन वाला पार्ट पूरी तरह ABS मेटेरियल से कवर कर दिया गया है, जिससे ये बेहतर नजर आती है।
इस मोटरसाइकिल की सीट सबसे अट्रैक्टिव है। इस सीट को दो अलग हिस्सों में बांटा गया है, जो राइडर के कम्फर्ट को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। खास बात ये है कि इसमें सिर्फ सिंगल सीट का ही इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी ने इसमें रेसिंग टायर का इस्तेमाल किया है, जो पूरी तरह किनारों से गोल हैं। इन टायर्स को स्टाइलिश रिम में लपेटा गया है। ये रिम पूरी तरह से पैक है, जो टायर्स के साथ बेहतर नजर आ रही है।
अब बात करें इसके बैक की तो यहां से बाइक एकदम सिंपल नजर आती है। पीछे की तरफ सीट के साथ ही इसमें एक छोटी सी बैक लाइट देखने को मिलती है। कुल मिलालकर ये काफी स्पोर्ट नजर आती है।