जमीन हड़पने के मामले में ब्लाक प्रमुख व पिता के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज
Sambhal News - भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या के आरोपियों पर दबाव बढ़ रहा है। थाने में ब्लाक प्रमुख रवि और उनके पिता के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। भूमि कब्जाने और जान से मारने की धमकी के मामले में नौ नामजद और...

भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या के आरोपियों पर और शिकंजा कसता जा रहा है। थाने में सोमवार को ब्लाक प्रमुख रवि व उनके पिता के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव में भूमि कब्जाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में नौ नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार महीने पूर्व पीड़ित द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत दी गई थी, जिसके बाद यह मामला गंभीर रूप से उभर कर सामने आया। अब तक उन पर चार मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। गुन्नौर कस्बे के मासूम अली मोहल्ले निवासी अब्दुल माजिद ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि जुनावई क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव स्थित गाटा संख्या 67 की पांच बीघा भूमि का फर्जी बैनामा कर कब्जा कर लिया गया है और उस पर बाउंड्री बना दी गई है। इसको लेकर अब्दुल माजिद ने 26 दिसंबर को जिलाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी थी। शिकायत के अगले ही दिन, 27 दिसंबर को, मैढ़ोली गांव के रहने वाले ब्लाक प्रमुख रवि यादव, पिता महेश यादव, राम खिलाड़ी पुत्र चिरंजी, जयकुमार, राजेश, जगविंदर, रमेश कुमार, अशोक कुमार समेत नौ नामजद और तीन-चार अज्ञात लोग पीड़ित के घर में घुस आए। आरोप है कि इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर आगे कोई शिकायत की तो अंजाम गंभीर होगा। घटना के छह दिन बाद पीड़ित की तहरीर पर गुन्नौर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुन्नौर क्षेत्राधिकारी दीपक तिवारी ने बताया कि मामले में गंभीरता से विवेचना की जा रही है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। विवेचना पूरी होने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।