Hindi Newsऑटो न्यूज़Ather 450 Series showcased at Bharat Mobility Global Expo 2025

गजब का स्कूटर... महिलाओं की सेफ्टी वाला फीचर, बटन दबाते ही पहुंच जाएगी आपकी लाइव लोकेशन

  • भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी ने भी अपने व्हीकल को पेश किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल 2025 मॉडल की रेंज दिखाई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 08:32 AM
share Share
Follow Us on
गजब का स्कूटर... महिलाओं की सेफ्टी वाला फीचर, बटन दबाते ही पहुंच जाएगी आपकी लाइव लोकेशन

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में बेंगलुरु बेस्ड एथर एनर्जी ने भी अपने व्हीकल को पेश किया है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल 2025 मॉडल की रेंज दिखाई। इसमें कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 450X भी शामिल रहा। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बदलाव कर नए रूप में लॉन्च किया है। इसे 1.75 लाख रुपए और 1.85 लाख की कीमत में अलग-अलग क्षमता के बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा गया है।

कंपनी की प्रतिनिधि ने बताया कि इसमें टच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इंटरनेट की कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिम पोर्ट दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें इमरजेंसी बटन दिया गया है। तीन बार बटन दबाते ही इसमें पहले से दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर स्कूटी की लाइव लोकेशन पहुंच जाएगी। यह फीचर उन कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के लिए अहम भूमिका निभा सकता है जो ऑफिस से देर रात तक घर पहुंचती हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:कार से भी महंगी मोटरसाइकिल खींच रहीं लोगों का ध्यान, यूथ का आ रही पसंद

इन कंपनियों ने पेश किए बेहतरीन दोपहिया ई-वाहन

होंडा ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारा है। होंडा ने क्यूसी-वन के नाम से 90 हजार की सस्ती कीमत में भी स्कूटी बाजार में लॉन्च की है। होंडा की ओर से 85 फीसदी एथनॉल मिश्रित ईंधन के लिए सीबी-300 नाम की बाइक 1.70 लाख की कीमत में उतारी है। ये टू-व्हीलर्स भी लोगों के लिए अट्रैक्शन बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें:विनफास्ट VF6 और VF7 की लॉन्चिंग का हुआ खुलासा, भारत में इस मौके पर लाएगी कंपनी

टीवीएस ने एक्स के नाम से एंड्रॉयड स्कूटी बाजार में उतारी है। इसे आप अपने मोबाइल से कनेक्ट कर संगीत, नेविगेशन की सुविधा ले सकते हैं। टीवीएस-एक्स का दूसरा वर्जन ड्रोन और फ्रंट व रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। टीवीएस ने विजन क्यूब के नाम से कंसेप्ट स्कूटी प्रदर्शित की है। इस स्कूटी में अलग तरह के पहिए और हाईड्रोलिक सीट दी गई है जो एडजस्ट की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें