दो प्लेटफार्म और तीन लाइन का होगा निर्माण: प्रभारी डीआरएम
जमालपुर स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्म और तीन अतिरिक्त लाइनें बनाई जाएंगी। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम यतीश कुमार ने बताया कि इससे यातायात जाम में कमी आएगी और यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा में...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर स्टेशन की वर्तमान चार प्लेटफार्म की संख्या में दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण होगा। ये दोनों प्लेटफार्म रेल इंजन कारखाना जमालपुर के अहाते एनएसवाई यार्ड परिसर में होगा। यहां तीन अतिरिक्त लाइन भी बिछायी जाएगी। अतिरिक्त प्लेटफार्म और लाइन से निश्चित ही ट्रैफिक जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगी। वहीं यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ जाएगी। यह बातें पूर्व रेलवे मालदा मंडल के प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में शनिवार को जमालपुर स्टेशन परिसर स्थित वीआईजी कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। कहा कि जमालपुर की अतिरिक्त प्लेटफार्म और लाइन निर्माण के लिए सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल के साथ बैठक होनी है।
उन्होंने कहा कि जमालपुर में नया कोचिंग डिपो बनाया जाएगा। वहीं एग्जामीनेशन फैसीलीटीज का भी शुभारंभ किया जाएगा। आज यानि रविवार से दोनों कार्य पूर्व रेलवे डीजल शेड से सटे पहाड़ की तराई में विधिवत शुरूआत की जाएगी। कहा कि ईस्टन रेलवे के बढ़हड़वा से किऊल तक थर्ड एवं फोर्थ लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब निर्माण कार्य में रेल और संवेदक जुटेंगे। इधर, प्रभारी डीआरएम यतीश कुमार ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत किए जा रहे रीमॉडलिंग कार्य भी तेजी से जारी है। जमालपुर में 12 मीटर विश्वस्तरीय एफओबी निर्माण शुरू कर दिया गया है। चंद महीनों में जमालपुर स्टेशन बदला-बदला नजर आएगा। मौके पर सीनियर डीएमई मालदा के रत्नेश कुमार समेत अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।