Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai i10 Cross Over 30 Lakh Sales in 17 Years

क्रेटा, i20 या सैंट्रो नहीं... ये है हुंडई की ऐसी इकलौती कार, जिसे 33 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा: इसका माइलेज 27Km

  • देश के अंदर कुछ कार ऐसे माइलस्टोन सेट कर चुकी हैं, जिन्हें पार करने में दूसरी कारों को सालों लग जाएंगे। हो सकता है कि इसके बाद भी वो इस सफर तक नहीं पहुंच पाएं। इस लिस्ट में एक नाम हुंडई i20 का भी हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 01:30 PM
share Share

देश के अंदर कुछ कार ऐसे माइलस्टोन सेट कर चुकी हैं, जिन्हें पार करने में दूसरी कारों को सालों लग जाएंगे। हो सकता है कि इसके बाद भी वो इस सफर तक नहीं पहुंच पाएं। इस लिस्ट में एक नाम हुंडई i20 का भी हैं। ये कंपनी की एकमात्र ऐसी हैचबैक है जो लॉन्चिंग के बाद से अब तक 3.3 मिलियन यानी 33 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसे 2007 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। i10 फैमिली में ग्रैंड i10 और हुंडई ग्रैंड i10 निओस जैसे मॉडल शामिल हुए हैं। खास बात ये भी है कि इस मुकाम को सैंट्रो, i20 और क्रेटा जैसे मॉडल भी नहीं कर पाए हैं।

हुंडई i10 का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई i10 निओस में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिलती है। यह अधिकतम 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं। इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 27 km/kg है। इस कार में मोनोटोन टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट, फेरी रेड, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन और टील ब्लू कलर्स शामिल हैं। डुअल-टोन कलर ऑप्शन में फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन शामिल है।

ये भी पढ़ें:बुकिंग करने के कितने दिन बाद मिलेगी KIA EV9? डिटेल आ गई सामने

i10 निओस में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर जैसे साइड और कर्टन एयरबैग, फुटवेल लाइटिंग, टाइप सी फ्रंट USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। अन्य अपडेट में ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, न्यू LED DRLs और कनेक्टेड डिजाइन के साथ LED टेल लैंप शामिल हैं। डैशबोर्ड पर फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी सुविधाओं के साथ इंटीरियर्स को सजाया गया है।

i10 निओस में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसमें ईको कोटिंग टेक्नोलॉजी, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल असिस्ट कंट्रोल के साथ सेफ्टी फीचर्स को सुधारा गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.92 लाख से 8.56 लाख रुपए तक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें