डीसीओ ने गन्ना सर्वे का निरीक्षण किया
Rampur News - जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य ने मिलक नारायणपुर में गन्ना सर्वे का निरीक्षण किया। किसानों को सर्वे स्लिप जारी की जा रही है। उन्होंने विभिन्न रोगों और कीटों के प्रति किसानों को जागरूक किया और...

जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य ने मिलक नारायणपुर की त्रिवेणी चीनी मिल क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम मिलक बैरागी में जीपीएस/एचएचसी से हो रहे गन्ना सर्वे का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि किसानों को सर्वे स्लिप जारी की जा रही है। डीसीओ ने किसान जुनेज अहमद और मकदूम अहमद का प्लाट देखा। खेत में टॉप बोरर कंट्रोल के लिए कोलेट्रिनिपोल कोराजन(शिमो) की ड्रेंचिंग की गई है तथा ग्राम धर्मपुर उत्तरी में ट्रेंच विधि से बुवाई और पेड़ी प्लाट सतनाम सिंह प्रजाति को .0118 एवं प्रजाति कोलख 14201 के प्लाट को देखा। प्लॉट में कोई रोग नहीं देखा गया। ग्राम मानपुर उत्तरी में प्रगतिशील किसान तरुण कुमार अग्नि, सुधीर कुमार के सहफसली प्लॉट (गन्ना और मूंग) पैड़ी प्रजाति को .0118 एवं प्रजाति को.शा.17231 का प्लॉट भ्रमण के दौरान त्रिवेणी चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह और अन्य चीनी मिल अधिकारियों विभागीय कार्मिकों को गन्ने में लगने वाले विभिन्न रोग एवं कीट यथा टॉप बोरर, अर्ली शूट बोरर, पाईरिला, लाल सड़न, विल्ट आदि रोग के लक्षण, बचाव के विभिन्न प्रकार के तरीकों संबंध में किसानों को जागरूक करने के साथ साथ फेरोमेन ट्रैप, लाइट ट्रैप, शूट कटिंग, चीनी मिल से दिए जाने वाली सुविधाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान सर्किल गन्ना पर्यवेक्षक व चीनी मिल का स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।