खगड़िया ने सहरसा जिले की टीम को 9 रन से हराया
खगड़िया ने सहरसा जिले की टीम को 9 रन से हरायाखगड़िया ने सहरसा जिले की टीम को 9 रन से हरायाखगड़िया ने सहरसा जिले की टीम को 9 रन से हरायाखगड़िया ने सहरसा जि

खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार क्रिकेट संघ द्वारा शहर के संसारपुर मैदान में आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंडर-16 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के सेंट्रल जोन के अंतिम लीग मुकाबला में शनिवार को खगड़िया जिला क्रिकेट टीम ने सहरसा को नौ रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खगड़िया की टीम ने 34.3 ओवर में 175 रन बनाए। उत्कर्ष आनंद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 59 रन (75 गेंद, 9 चौके) बनाए। वही प्रिंस बबलू कुमार ने 29 रन तथा कप्तान अमन दिनेश कुमार ने 23 रन का योगदान दिया। सहरसा के लिए रमन कुमार राम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8.3 ओवर में 46 रन देकर 7 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सहरसा जिले की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 166 रन ही बना सकी और 9 रन से मुकाबला हार गई। खगड़िया टीम के खिलाड़ी शाकिर सारिक ने 10 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। वही अब्सार आलम और अदित्य राज सिंह ने भी अहम विकेट लेकर खगड़िया की जीत में भूमिका निभाई। खगड़िया जिला क्रिकेट टीम के खिनाड़ी मो. शाकिर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। सेंट्रल जोन की चैंपियन टीम समस्तीपुर अगले राउंड में पहले ही प्रवेश कर गया है। समस्तीपुर ने लीग राउंड के सभी मुकाबले में जीत दर्ज की। मुकाबले का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि पवन जायसवाल ने किया। पुरस्कार वितरण सांसद प्रतिनिधि के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा यह मुकाबला न केवल खेल का संग्राम था, बल्कि युवा प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी रहा।इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बाबूलाल शौर्य, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार सिंह, बीसीसीआई लेवल कोच करमवीर कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन सदानंद प्रसाद, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी निशांत कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार, संयुक्त सचिव संतोष कुमार, संचालन समिति सदस्य दिनेश पासवान, वीरेंद्र कुमार पासवान, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।