Hindi Newsऑटो न्यूज़350cc to 450cc Motorcycle Sales September 2024

नंबर-1 की पोजीशन पर चिपककर बैठीं हैं इस कंपनी की मोटरसाइकिल; बजाज, होंडा, जावा, ट्रायम्फ हिला नहीं पा रहे

  • रॉयल एनफील्ड का अपने सममेंट में सालों से एक तरफ दबदबा कायम है। जब भी बात 350cc से 450cc वाली मोटरसाइकिल की होती है, तब लिस्ट में रॉयल एनफील्ड के मॉडल का नाम सबसे ऊपर आता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

रॉयल एनफील्ड का अपने सममेंट में सालों से एक तरफ दबदबा कायम है। जब भी बात 350cc से 450cc वाली मोटरसाइकिल की होती है, तब लिस्ट में रॉयल एनफील्ड के मॉडल का नाम सबसे ऊपर आता है। सितंबर में इस सेगमेंट के टॉप-4 पोजीशन पर रॉयल एनफील्ड का दबदबा रहा। वहीं, टॉप-10 की लिस्ट में इसके 10 मॉडल शामिल रहे। इसके साथ, लिस्ट में ट्रायम्फ, जावा येजदी, बजाज और होंडा के मॉडल को भी दबदबा दिखा। ऐसे में आप भी अपने लिए दमदार इंजन वाली कोई मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब हम आपको इस सेगमेंट में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के बारे में बता रहे हैं।

टॉप सेलिंग मोटरसाइकिल सितंबर 2024 (350cc से 450cc )
नंमॉडल (350-450cc)सितंबर 24अगस्त 24अंतरमंथली ग्रोथ %मार्केट शेयर %
1रॉयल एनफील्ड क्लासिक 35033,06528,4504,61516.2237.62
2रॉयल एनफील्ड हंटर 35017,40613,4813,92529.1217.82
3रॉयल एनफील्ड बुलेट 35012,9018,6604,24148.9711.45
4रॉयल एनफील्ड मेटियोर 3508,6656,7851,88027.718.97
5ट्रायम्फ 4003,4113,328832.494.4
6जावा येजदी (रिटेल)2,1252,058673.262.72
7बजाज पल्सर 4002,1222,516-394-15.663.33
8होंडा एच'नेस 3502,0481,65339523.92.19
9रॉयल एनफील्ड हिमालयन1,8142,099-285-13.582.78
10रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला1,6572,205-548-24.852.92
11हार्ले डेविडसन एक्स4401,44288555762.941.17
12होंडा सीबी 3501,2421,459-217-14.871.93
13बजाज डोमिनार 4007947039112.940.93
14केटीएम 390695711-16-2.250.94
15अप्रिलिया आरएस 457267415-148-35.660.55
16हीरो मावरिक169170-1-0.590.22
17हस्कवर्ना 4013748-11-22.920.06
18कावासाकी एलिमिनेटर 40056-1-16.670.01
 टोटल89,86575,63214,23318.82100

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की सितंबर में 33,065 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 28,450 यूनिट का था। यानी इसकी 4,615 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 16.22% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 37.62% रहा। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की सितंबर में 17,406 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 13,481 यूनिट का था। यानी इसकी 3,925 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 29.12% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 17.82% रहा।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की सितंबर में 12,901 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 8,660 यूनिट का था। यानी इसकी 4,241 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 48.97% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 11.45% रहा। रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 की सितंबर में 8,665 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 6,785 यूनिट का था। यानी इसकी 1,880 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 27.71% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 8.97% रहा।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ने शुरू की मोटरसाइकिल की बुकिंग, सिर्फ ₹2999 रखा टोकन अमाउंट

ट्रायम्फ 400 की सितंबर में 3,411 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 3,328 यूनिट का था। यानी इसकी 83 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 2.49% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 4.4% रहा। जावा येजदी (रिटेल) की सितंबर में 2,125 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 2,058 यूनिट का था। यानी इसकी 67 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 3.26% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 2.72% रहा।

बजाज पल्सर 400 की सितंबर में 2,122 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 2,516 यूनिट का था। यानी इसकी 394 यूनिट कम बिकीं और इसे 15.66% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 3.33% रहा। होंडा एच'नेस 350 की सितंबर में 2,048 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 1,653 यूनिट का था। यानी इसकी 395 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 23.9% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 2.19% रहा।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन की सितंबर में 1,814 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 2,099 यूनिट का था। यानी इसकी 285 यूनिट कम बिकीं और इसे 13.58% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 2.78% रहा। रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला की सितंबर में 1,657 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 2,205 यूनिट का था। यानी इसकी 548 यूनिट कम बिकीं और इसे 24.85% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 2.92% रहा।

ये भी पढ़ें:ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 800 से उठा पर्दा, ये आते ही इस मॉडल का काम कर देगी खत्म!

हार्ले डेविडसन एक्स440 की सितंबर में 1,442 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 885 यूनिट का था। यानी इसकी 557 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 62.94% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 1.17% रहा। होंडा सीबी 350 की सितंबर में 1,242 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 1,459 यूनिट का था। यानी इसकी 217 यूनिट कम बिकीं और इसे 14.87% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 1.93% रहा।

बजाज डोमिनार 400 की सितंबर में 794 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 703 यूनिट का था। यानी इसकी 91 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 12.94% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 0.93% रहा। केटीएम 390 की सितंबर में 695 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 711 यूनिट का था। यानी इसकी 16 यूनिट कम बिकीं और इसे 2.25% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 0.94% रहा।

अप्रिलिया आरएस 457 की सितंबर में 267 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 415 यूनिट का था। यानी इसकी 148 यूनिट कम बिकीं और इसे 35.66% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 0.55% रहा। हीरो मावरिक की सितंबर में 169 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 170 यूनिट का था। यानी इसकी 1 यूनिट कम बिकीं और इसे 0.59% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 0.22% रहा।

हस्कवर्ना 401 की सितंबर में 37 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 48 यूनिट का था। यानी इसकी 11 यूनिट कम बिकीं और इसे 22.92% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 0.06% रहा। कावासाकी एलिमिनेटर 400 की सितंबर में 5 यूनिट बिकीं। जबकि अगस्त में ये आकंड़ा 6 यूनिट का था। यानी इसकी 1 यूनिट कम बिकीं और इसे 16.67% की ईयरली डिग्रोथ मिली। वहीं, इसका मार्केट शेयर 0.01% रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें