Tragic Accident Young Biker Dies After Tractor Collision in Palwal ट्रैक्टर की टक्कर से बाक सवार युवक की जान गई, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTragic Accident Young Biker Dies After Tractor Collision in Palwal

ट्रैक्टर की टक्कर से बाक सवार युवक की जान गई

पलवल में गुराकसर-हथीन मार्ग पर एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के दादा की शिकायत पर मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 29 April 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर की टक्कर से बाक सवार युवक की जान गई

पलवल। गुराकसर-हथीन मार्ग पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। हथीन पुलिस ने मृतक के दादा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, गुराकसर गांव निवासी तैय्यब ने दी शिकायत में कहा है कि वह किसी निजी कार्य से हथीन बाजार जा रहा था। उसके आगे-आगे अपनी बाइक पर उसके बड़े भाई का पोता सोहेल पुत्र हबीब व सहनवाज पुत्र हुसैन अपने किसी काम से हथीन जा रहे थे। बाइक को सोहेल चला रहा था और सहनवाज उसके पीछे बैठा हुआ था। उसी दौरान हथीन-गुराकसर मार्ग पर एक ट्रैक्टर हथीन की तरफ से आया जिसके पीछे पानी का कैंटर जुडा हुआ था।

ट्रैक्टर के नाम पता नामालुम चालक ने अपने ट्रैक्टर को लापरवाही से चलाते हुए आया और सोहेल की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सडक़ पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को लेकर मौके से फरार हो गया। शिकायत में कहा है कि उसने किसी प्राईवेट वाहन का इंतजाम किया और घायल अवस्था में सोहेल व सहनवाज को हथीन के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए नल्हड़ (जिला नूंह) स्थित मैडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पीडि़त जब दोनों घायलों को नल्हड़ अस्पताल लेकर पहुंचा तो चिकित्सकों ने जांच के बाद सहनवाज को मृत घोषित कर दिया और सोहेल को उपचार के लिए दाखिल कर लिया। हथीन थाना पुलिस ने तैय्यब की शिकायत पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।