Karwa Chauth Vrat : करवा चौथ व्रत पूरा होने के बाद खीर का सेवन क्यों माना जाता है शुभ, जानें
करवा चौथ का व्रत पूरा होने को है।ऐसे में व्रत खोलने के लिए पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत पूरा कराते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी के साथ खीर खिलाकर व्रत पूरा करना शुभ माना जाता है। सेहत के...
करवा चौथ का व्रत पूरा होने को है।ऐसे में व्रत खोलने के लिए पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत पूरा कराते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पानी के साथ खीर खिलाकर व्रत पूरा करना शुभ माना जाता है। सेहत के अलावा पौराणिक मान्यता के अनुसार भी खीर को शुभ माना जाता है।
खीर खाना क्यों होता है शुभ
पौराणिक मान्यता के अनुसार दूध शीतल होता है और कीटाणु और तीव्र उष्मा का नाश करता है। पूरे दिन भूखे रहने से शरीर में जल और पोषक तत्वों की मात्रा कम हो जाती है।ऐसे में शरीर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे में दूध के सेवन ने शरीर को शीतलता तो मिलती ही है, साथ ही खीर में चावल होने से स्टार्च मिलने से शरीर में ऊर्जा आती है।इस कारण देवी-देवताओं की स्तुति करते हुए खीर का भोग लगाकर खीर का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा आप किसी पशु या गरीब को भी प्रसाद के रूप में खीर का दान कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।