Hindi Newsधर्म न्यूज़Magh Purnima Upay 2025 magh Purnima remedies for pitra dosh se mukti ke liye upay

Purnima Upay: माघ पूर्णिमा पर करें ये आसान उपाय, पितृदोष से मुक्ति मिलने की है मान्यता

  • Magh Purnima Remedies 2025: माघ पूर्णिमा के दिन कुछ उपायों को करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलने की मान्यता है। जानें माघ पूर्णिमा के उपाय-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
Purnima Upay: माघ पूर्णिमा पर करें ये आसान उपाय, पितृदोष से मुक्ति मिलने की है मान्यता

Magh Purnima Upay 2025: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि पितृ दोष से मुक्ति के लिए खास मानी गई है। यूं तो सनातन धर्म में हर पूर्णिमा तिथि का अत्यधिक महत्व है लेकिन माघ महीने की पूर्णिमा खास मानी गई है। इस साल माघ पूर्णिमा पर महाकुंभ के शाही स्नान का भी संयोग बन रहा है, जिससे इस दिन की महत्ता बढ़ रही है। इस साल माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025, बुधवार को है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन कुछ उपायों को करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और जीवन में खुशहाली आती है। जानें माघ पूर्णिमा पर पितृ दोष से मुक्ति के उपाय-

1. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा है। पूर्णिमा तिथि पर पितरों के नाम का सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए और अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना मांगे। मान्यता है कि ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें:कल माघ पूर्णिमा पर सौभाग्य व शोभन योग का अद्भुत संयोग, जान लें स्नान-दान मुहूर्त

2. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, पीपल के पेड़ पितरों का वास माना गया है। पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने और उसकी सात बार परिक्रमा करनी चाहिए। इसके साथ ही इस दिन काले तिल डालकर दीपक पीपल के समक्ष जलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से पितृ दोष दूर होता है।

3. माघ पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से पितृ दोष से राहत मिलती है।

4. पितृ दोष से मुक्ति के लिए माघ पूर्णिमा के दिन गरीब व जरूरतमंद लोगों को दान-पुण्य करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:माघ पूर्णिमा पर न करें ये 5 काम, रुष्ट हो सकती हैं मां लक्ष्मी

5. पितृ दोष से राहत के लिए माघ पूर्णिमा के दिन ॐ श्री पितृदेवाय नमः, ॐ श्री पितृभ्यः नमः, ॐ श्री सर्व पितृ देवताभ्यो नमो नमः व ॐ श्री पितराय नमः आदि मंत्रों का जाप करना चाहिए।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें