Hindi Newsगैलरीपंचांग-पुराणMagh Purnima: माघ पूर्णिमा पर न करें ये 5 काम, रुष्ट हो सकती हैं मां लक्ष्मी

Magh Purnima: माघ पूर्णिमा पर न करें ये 5 काम, रुष्ट हो सकती हैं मां लक्ष्मी

  • Magh Purnima: माघ पूर्णिमा पर कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु भी अप्रसन्न हो सकते हैं।

Saumya TiwariTue, 11 Feb 2025 03:17 PM
1/6

माघ पूर्णिमा के दिन क्या नहीं करना चाहिए

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है। हर महीने एक पूर्णिमा आती है, इस तरह से वर्ष में कुल 12 पूर्णिमा तिथि पड़ती हैं। माघ महीने की पूर्णिमा को माघ या माघी पूर्णिमा कहा जाता है। माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान व दान करना अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है। इस साल माघ पूर्णिमा 12 फरवरी 2025, बुधवार को है। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन कुछ कार्यों को करना अत्यंत शुभ माना गया है, जबकि कुछ कार्यों को करने से मां लक्ष्मी को रुष्ट होने की मान्यता है। जानें माघ पूर्णिमा पर क्या नहीं करना चाहिए।

2/6

माघ पूर्णिमा के दिन क्या करने से बचें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, माघ पूर्णिमा के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से दुर्भाग्य का घर पर आगमन होता है और अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं।

3/6

माघ पूर्णिमा के दिन क्या नहीं करना चाहिए

माघ पूर्णिमा के दिन मांस व मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास नहीं होता है।

4/6

न करें गुस्सा

माघ पूर्णिमा के दिन क्रोध व वाद-विवाद से भी बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से देवी-देवता नाराज हो सकते हैं।

5/6

माघ पूर्णिमा पर न पहनें काले रंग के कपड़े

माघ पूर्णिमा के दिन काले रंग के वस्त्र धारण करने से बचना चाहिए। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिस काले रंग के वस्त्रों का प्रयोग अशुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से सौभाग्य कम होता जाता है।

6/6

माघ पूर्णिमा पर न करें किसी का अपमान

माघ पूर्णिमा के दिन अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक को अशुभ परिणामों का सामना करना पड़ता है। आर्थिक रूप से मुश्किलें भी आती हैं।