Hindi Newsधर्म न्यूज़Diwali 2024 Upay Diwali ka Upay Lakshmi Upay

Diwali 2024 Upay: दिवाली की शाम जरूर करें ये 3 उपाय, मां लक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न

  • Diwali 2024 Upay : कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन प्रदोष काल में पूजन अति उत्तम माना जाता है। दिवाली के दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। मान्यता है इस दिन कुछ कामों को करने से आर्थिक स्थिति सुधारी जा सकती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 02:14 PM
share Share

Diwali ka Upay: दिवाली की पूजा आज शाम और कल भी की जा सकती है। कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन प्रदोष काल में पूजन अति उत्तम माना जाता है। दिवाली के दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। मान्यता है इस दिन कुछ कामों को करने से आर्थिक स्थिति सुधारी जा सकती है। आइए जानते हैं दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनाए रखने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए-

ये भी पढ़ें:आज शाम कितने बजे से करें गणेश-लक्ष्मी की पूजा,जानें दिवाली पूजा का उत्तम मुहूर्त

दिवाली की शाम जरूर करें ये 3 उपाय

पीली कौड़ियां: अपनी आय में वृद्धि करने के लिए और आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए पूजा में पीली कौड़ियां अर्पित करें। वहीं, सफेद कौड़ियों पर हल्दी लगाकर भी पूजा स्थान पर रखा जा सकता है। रातभर इन पीली कौड़ियों को पूजा स्थान पर माता के चरणों पर रखे रहने दें। फिर अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें।

श्री यंत्र, कुबेर यंत्र: दिवाली के दिन कुबेर यंत्र और श्री यंत्र की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन कुबेर यंत्र और श्री यंत्र को स्थापित कर पूरे विधि-विधान से उसकी पूजा जरूर करें।

कमल का पुष्प: कमल का पुष्प माता लक्ष्मी को बहुत ही ज्यादा प्रिय है। इसलिए आज शाम दिवाली की पूजा करते समय माता के चरणों में कमल का पुष्प अर्पित करें। इससे आपको मां का आशीर्वाद मिलेगा साथ ही आपकी सभी आर्थिक दिक्कतें धीरे-धीरे समाप्त होने लगेंगी।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें