VIDEO: केरल में उत्सव के दौरान गजराज को आया गुस्सा; लोगों को उठाकर पटका, दर्जनों घायल
- केरल के मलप्पुरम में एक कार्यक्रम के दौरान हाथियों के उत्पात से भगदड़ मच गया। इस हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है। हाथियों के आतंक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
केरल में एक उत्सव के दौरान हाथियों ने आतंक मचा दिया। जानकारी के मुताबिक मलप्पुरम के तिरूर में बीपी अंगड़ी नरचा नाम के एक कार्यक्रम में एक हाथी को अचानक गुस्सा आ गया। हाथी ने आपा खोने के बाद लोगों को पटक दिया। इस हादसे से कम से कम दो दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग गजराज से बचने के लिए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
खबरों के मुताबिक यह हादसा याहू थंगल के मंदिर में वार्षिक उत्सव खत्म होने से कुछ घंटे पहले हुई। यहां पांच हाथियों को सजा-धजा कर खड़ा किया गया था। इस बीच इनमें से एक पक्कोथ श्रीकुट्टन नाम का एक हाथी अचानक भीड़ में घुस गया और एक शख्स को उसके पैर से पकड़ लिया। हाथी ने उस शख्स को ऊपर की ओर ले जा कर भीड़ की तरह पटक दिया। शख्स को गंभीर चोटें आई हैं और उसे कोट्टक्कल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के समापन समारोह को देखने के लिए के लिए हजारों लोग इकठ्ठा हुए थे। इसी भीड़ में हाथियों को बीच में खड़ा किया गया था। इस दौरान जुलूस के आने के बाद बीच में बैठे हाथी ने आपा खो दिया और सामने खड़े लोगों पर हमला कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।