रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नए साल में करोड़ों देशवासियों को एक बार फिर से रेपो रेट बढ़ाकर झटका दिया है। केंद्रीय बैंक ने क्रेडिट पॉलिसी में बदलाव करते हुए ब्याज दरों में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी की है। रेपो रेट में बदलाव के बाद नए साल में आपके होम लोन की EMI थोड़ी और महंगी हो सकती है। आइए जानते हैं आपकी जेब पर इसका कितना असर पड़ेगा?