Hindi Newsवीडियो गैलरीIsrael Hamas Ceasefire: Gaza में मौतों के आंकड़ों ने चौंकाया, Israel में कितने लोग मरे? Netanyahu

Israel Hamas Ceasefire: Gaza में मौतों के आंकड़ों ने चौंकाया, Israel में कितने लोग मरे? Netanyahu

Heenaलाइव हिन्दुस्तानSat, 18 Jan 2025 10:44 AM

7 अक्तूबर 2023 की अल सुबह हमास ने इसराइल पर एक बड़ा हमला किया जिसने बाद जंग का रूप ले लिया । हमास के इस हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे जो किसी भी एक हमले में मरने वाले लोगों की एक बड़ी संख्या थी । जंग शुरू होने से लेकर अब जंगबंदी तक कितने लोग मारे गए हैं । इसका एक आंकड़ा सामने आया है ।