Inspection of PMGSY Roads in Kalshi Block Demands Urgent Repairs पीएमजीएसवाई की सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य अभियंता गढ़वाल, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsInspection of PMGSY Roads in Kalshi Block Demands Urgent Repairs

पीएमजीएसवाई की सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य अभियंता गढ़वाल

गुरुवार को पीएमजीएसवाई अधिकारियों ने कालसी ब्लॉक में सड़क सुधार की मांग के चलते निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि कोठा बैंड-चंदोऊ सैंज मोटर मार्ग की हालत खराब है और कई जगह सुरक्षा दीवारें तथा गड्ढे...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरThu, 15 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
पीएमजीएसवाई की सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य अभियंता गढ़वाल

कालसी ब्लॉक के अतंर्गत प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना से बने मोटर मार्गों के सुधारीकरण की मांग के बाद गुरुवार को मुख्य अभियंता गढ़वाल के साथ पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने क्षेत्र में पीएमजीएसवाई योजना से निर्मित सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त सभी मार्गों को देवीय आपदा में डीपीआर भेजने के निर्देश अधिशासी अभियंता कालसी को दिए। इस दौरान उन्होंने कोठा बैंड-पंजीया मोटर मार्ग, कोठा-बैंड चंदोऊ सैंज मोटर मार्ग, मूंशी घाटी- देऊ- धोईरा मोटर मार्ग का निरिक्षण किया। लंबे समय से कोठा बैंड चंदोऊ सैंज मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग करते ग्रामीणों ने बताया कि जब से सडक बनी है तब से देखरेख के अभाव में सडक खस्ताहाल हो चुकी है।

विभाग से कई बार इसको ठीक कराने की मांग की जा चुकी है। मार्ग पर जगह जगह सुरक्षा दीवारें और बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं, कोठा बैंड पंजीया मोटर मार्ग पर भी काफी जगह मलबा पड़ा हुआ है और सुरक्षा दीवारें भी क्षतिग्रस्त हैं। पीएमजीएसवाई गढ़वाल चीफ मनीष मित्तल ने बताया कि कोठा बैंड-चंदोऊ-सैंज मोटर मार्ग में तीन, चार जगह सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त है। कोठा, बैंड, पंजीया मोटर पर भी कुछ सुरक्षा दीवारें व मलबा पड़ा है। सभी मार्गों पर क्षतिग्रस्त दीवारों, नाली, स्क्रबर के मेंटेनेंस के लिए अधिशासी अभियंता कालसी को देवीय आपदा में क्षतिग्रस्त मार्गो का प्राक्कलन प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई अरुण नेगी, अधिशासी अभियंता कालसी रोहित श्रीवास्तव, सहायक अभियंता नरेंद रावत, अवर अभियन्ता रविंद्र तोमर, नावेद अंसारी, बारू सिंह, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।