पलासियों में लगा एशिया का सबसे बड़ा टेडी बियर:: फोटो
Lucknow News - फिनिक्स पलासियो में गुरुवार शाम एक विशालकाय 'बियर ऑन अ रोल' टेडी बियर ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। सीनियर सेंटर डारेक्टर संजीव सरीन ने इसे एशिया का सबसे बड़ा टेडी बियर बताया। बच्चे और बड़े सभी...

फिनिक्स पलासियो में गुरुवार शाम लगाया गया विशालकाय ‘बियर ऑन अ रोल लोगों के बीच कौतूहल और आकर्षण का केंद्र बना रहा। फिनिक्स के सीनियर सेंटर डारेक्टर संजीव सरीन ने कहा कि टेडी बियर की डिजाइन, रंग और मूवमेंट हर किसी आकर्षित कर रहा है। उनका दावा है कि यह एशिया का सबसे बड़ा टेडी बियर है। बच्चे व बड़े सभी इस टेडी बियर को देख रोमांचित हो उठे। इसको देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। उद्घाटन करने पहुंचीं मशहूर एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी इस अनोखे आर्टवर्क को देखकर उसके साथ फोटो शूट कराने से खुद को नहीं रोक पाईं।
वहां मौजूद दर्शकों में भी फोटो व सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।