Fire Accident in Mahmoodpur Lal Livestock Injured as Farmer Attempts to Burn Trash डिलारी में आग लगने से किसान की गाय झुलसी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFire Accident in Mahmoodpur Lal Livestock Injured as Farmer Attempts to Burn Trash

डिलारी में आग लगने से किसान की गाय झुलसी

Moradabad News - गांव महमूदपुर लाल के निवासी नन्हे उर्फ़ लोकपाल सिंह ने मच्छर भगाने के लिए कूड़ा जलाया, जिससे अचानक आग लग गई। परिवार ने बंधे पशुओं को बचाने की कोशिश की, लेकिन एक गाय और भैंस का बच्चा झुलस गए। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 15 May 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on
डिलारी में आग लगने से किसान की गाय झुलसी

थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर लाल निवासी नन्हे उर्फ़ लोकपाल सिंह, पुत्र नाथू सिंह आए दिन अपने पशुओं की देख रेख करता था। जिसमें गुरुवार को सायं 7.20 बजे अचानक आग लग गई। जिसमें बंधे पशु किसी तरह से परिवार वालों ने खोलकर बाहर को निकाले ,जिसमें बैठी गाय एवं एक भैंस का बच्चा तेज आग की लपटो में बुरी तरह से झुलस गये। पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने मच्छर भगाने के लिए पशुओं के पास कूड़ा इकट्ठा कर आग लगा दी थी। तेज हवाओं के चलने पर अचानक लग गई, आग की लपटे को देख ग्रामीण एकत्र होकर, पानी की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।

घटना के चलते घेर में रखा भूसा, लकड़ी ,उपले, जलकर राख हो गए, वहीं एक गाय, भैंस का बच्चा बुरी तरह झुलस गये । जिनका उपचार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।