Uttarakhand Weather Relief from scorching heat rising temperature bring sweat imd update rain Uttarakhand Weather: चिलचिलाती गर्मी से राहत या चढ़ता तापमान लाएगा आफत? उत्तराखंड में IMD का बारिश पर बड़ा अपडेट, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Weather Relief from scorching heat rising temperature bring sweat imd update rain

Uttarakhand Weather: चिलचिलाती गर्मी से राहत या चढ़ता तापमान लाएगा आफत? उत्तराखंड में IMD का बारिश पर बड़ा अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे गर्मी के साथ ही वनाग्नि से राहत मिलेगी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
Uttarakhand Weather: चिलचिलाती गर्मी से राहत या चढ़ता तापमान लाएगा आफत? उत्तराखंड में IMD का बारिश पर बड़ा अपडेट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी का बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में एक बार फिर से 18 मई से बारिश का दौर शुरू होगा। बरसात होने के बाद मौदानी शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान है। हालांकि, आपको बता दें कि रुड़की, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, पंतनगर, ऋषिकेश, विकासनगर आदि मैदानी शहरों में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। सूरज की तपिश की वजह से लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है। तपती गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।

उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय जिलों में 22 मई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में आकाशीय बिजली चमकने, तेज रफ्तार हवाएं चलने और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

इधर, देहरादून में शुक्रवार को धूल भरी हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी रहेगा। इससे गर्मी के साथ ही वनाग्नि से राहत मिलेगी। मैदानी हिस्सों में भी 19 मई से बारिश हो सकती है। देहरादून में गुरुवार को दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था।

तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस शुक्रवार कोदर्ज किया गया। यहां सुबह धूल भरी हवाएं चलने और हल्की बूंदाबांदी से राहत मिली है। आज शनिवार को दून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने व कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। यहां दिन में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

वहीं शुक्रवार शाम मसूरी में धूल भरी आंधी चली। इसके साथ बादल छा गए। तेज हवाओं के चलने से माल रोड पर पर्यटक कम नजर आए। तेज हवाओं की वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। हालांकि मसूरी में दिनभर उमस भरी गर्मी रही। शाम को मौसम सुहावना हो गया।

उमस भरी गर्मी ने लोगों को किया परेशान

उत्तराखंड के मैदानी शहरों में तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर, पंतनगर, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि शहरों में लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी शहरों में दिन के साथ-साथ ही रात के तापमान में भी इजाफा हुआ है, जिससे लोगों के जमकर पसीने छूट रहे हैं। अधिकांश शहरों में उमसभरी गर्मी लोगों को जमकर परेशान कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।